Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान Shubman Gill ने तैयार की नई टेस्ट स्क्वाड, राहुल (उपकप्तान), कोहली, पंत….

Shubman Gill

Shubman Gill: जब से रोहित शर्मा ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान किया है, उसके बाद से ही अगले महीने से शुरू होने वाली इंग्लैंड दौरे को लेकर बहुत बड़े बदलाव की चर्चा हो रही है. इससे पहले रोहित का इस दौरे पर कप्तान और ओपनर के रूप में खेलना स्पष्ट था, लेकिन अब इन दोनों ही रूप में बदलाव हो सकता है.

रोहित के संन्यास लेने की कुछ ही घंटे बाद इस दौर की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) एक नई रणनीति के साथ मैदान में उतरने वाले हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को यहां मौका देने के बारे में सोच लिया है.

Shubman Gill ने तैयार कर ली है नई टेस्ट स्क्वाड

रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद अगर कोई कप्तानी के लिए सबसे मजबूत दावेदार है तो वह कोई और नहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं, जो अभी काफी युवा है और आगे इस खिलाड़ी के अंदर काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेल कर अपनी काबिलियत को दिखाने की क्षमता है. वही ओपनर के तौर पर केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आएंगे, जिनका साथ युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल देंगे.

पहले जायसवाल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते थे लेकिन अब उनके संन्यास के बाद उन्हें एक नया ओपनिंग पार्टनर मिल चुका है. केएल राहुल भारत के लिए एक ओपनर, मिडिल ऑर्डर और फिनिशर तीनों की भूमिका निभाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

केएल राहुल होंगे उप कप्तान

केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर ओपनर के साथ-साथ उप कप्तान की भूमिका में भी हो सकते हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट के 41 मैचो में 41 पारियों में 1601 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट करियर में नंबर एक से लेकर नंबर 6 तक बल्लेबाजी की है और उप कप्तान के रूप में भी उनकी दावेदारी मजबूत नजर आ रही है, जिनके होने से टीम इंडिया को बेहतरीन संतुलन मिलेगा. टीम की स्थिति को देखते हुए केएल राहुल किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. यही वजह है कि भारत को इस खिलाड़ी से काफी फायदा मिल सकता है.

इन खिलाड़ियों को टीम में मिलेगा मौका

आईपीएल के हर मैच में गुजरात टाइटंस के लिए धमाल मचाने वाले साई सुदर्शन की इंग्लैंड दौरे पर वापसी तय मानी जा रही है जो बैकअप ओपनर के रूप में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने अपने बल्लेबाजी से यह दिखाया है कि टी-20 की तरह ही टेस्ट फॉर्मेट में भी वह सफल साबित हो सकते हैं, जिन्होंने इस साल रणजी ट्रॉफी के चार मैचो में 304 रन बनाए हैं और आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस के लिए दमदार खेल दिखा रहे हैं. वही तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर की भी इस दौरे पर मिडिल ऑर्डर में वापसी हो सकती है जो 8 साल बाद भारतीय टीम में खेलते नजर आएंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नई टीम

शुभमन गिल (Shubman Gill) (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी इस दौरे के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है.

Read also: IPL 2025 का शेड्यूल पूरी तरह बदला, अब इस महीने में होंगे बाकी मुकाबले – देखें नई लिस्ट

Exit mobile version