Posted inक्रिकेट

IPL 2024 में फाफ से छिन सकती है कप्तानी, तो इन 3 खिलाड़ियों की RCB से होगी छुट्टी

Captaincy-Can-Be-Snatched-From-Faf-In-Ipl-2024-Then-Rcb-Will-Release-These-3-Players

2.वानिन्दु हसरंगा

Wanindu Hasaranga

श्रीलंका के बेहतरीन ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) आईपीएल 2022 मे आरसीबी (RCB) के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे,साथ ही आईपीएल 2022 के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। 2022 के सीजन की ही तरह 2023 में भी आरसीबी (RCB) की टीम मैनेजमेंट वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) से इसी तरह के प्रदर्शन की कयास लगाए हुए बैठी थी लेकिन वानिन्दु हसरंगा इस साल आईपीएल मे गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने मे असफल रहे। वानिन्दु हसरंगा ने आईपीएल 2023 मे 8 मैचों मे केवल 9 विकेट ही हासिल कर सके। इस साल वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के किए गए फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी (RCB) की टीम मैनेजमेंट उन्हे टीम से बाहर कर सकती है।

Exit mobile version