Posted inक्रिकेट

IPL 2024 में फाफ से छिन सकती है कप्तानी, तो इन 3 खिलाड़ियों की RCB से होगी छुट्टी

Captaincy-Can-Be-Snatched-From-Faf-In-Ipl-2024-Then-Rcb-Will-Release-These-3-Players

3.हर्षल पटेल

Harshal Patel

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हर्षल पटेल (Harshal Patel) आईपीएल में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते है। आईपीएल 2021 मे हर्षल पटेल ने आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हुए आईपीएल मे सबसे ज्यादा विकेट झटके। हर्षल पटेल आईपीएल 2021 के पर्पल कैप के विजेता रहे। इनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इनको टीम इंडिया मे जगह दी गई,जिसके बाद हर्षल पटेल ने टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहतरीन योगदान भी दिया।

आईपीएल 2022 मे भी हर्षल पटेल का प्रदर्शन ठीक था लेकिन 2022 के आईपीएल सीजन के बाद से हर्षल पटेल (Harshal Patel) का फ्लॉप शो जारी है। हर्षल पटेल को खराब प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया से पहले ही बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। अब जल्द ही उन्हे आरसीबी (RCB) की टीम मैनेजमेंट भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाएगी। हर्षल पटेल (Harshal Patel) का प्रदर्शन आईपीएल 2023 मे बिल्कुल साधारण रहा था,इन्होंने आईपीएल के 13 मुकाबलों मे केवल 14 विकेट ही लिए।

यह भी पढे,,टीम इंडिया का विलेन अब विदेशी टीम का बना सुपरस्टार, कोच ने बयान देकर BCCI सेलेक्टर्स को दिखाया नीचा

Exit mobile version