Asia Cup : एशिया कप (Asia Cup) से ठीक 10 दिन पहले, कप्तान के साथ एक बड़ा हादसा हुआ, जब उन्हें एक बड़ा व्यक्तिगत नुकसान हुआ। इस दिल तोड़ने वाली खबर ने क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया है। कई पाकिस्तानी खिलाड़ी इस कठिन समय में अपनी संवेदना व्यक्त करने और एकजुटता दिखाने के लिए आगे आए हैं। सोशल मीडिया पर समर्थन के संदेशों की बाढ़ आ गई, जो टीम के साथियों के बीच गहरे बंधन को दर्शाता है।
Asia Cup से पहले कप्तान पर टुटा दुखों का पहाड़
एशिया कप से 10 दिन पहले कप्तान पर ऐसी मुसीबत आ गई जिससे हर कोई दुखी है, दरअसल हम जिस कप्तान की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) हैं।
दरअसल पिछले हफ्ते राशिद खान को पिछले हफ़्ते एक निजी क्षति हुई जब उनके बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम शिनवारी (Haji Abdul Haleem Shinwari) का निधन हो गया। Asia Cup से 10 दिन पहले इस घटना ने राशिद सहित पूरी टीम को झकझोर दिया है।
यह भी पढ़ें-‘मैंने तो अच्छी गेंदबाजी…..’भारत से मिली हार के बाद बेशर्मी पर उतरे राशिद खान, अपने मुंह बने मिट्टू मियां
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जताया शोक
https://x.com/ahtashamriaz22/status/1961543327406514219
जिस समय राशिद के बड़े भाई, जिन्हें वो पिता की तरह मानते थे, निधन हुआ, अफगानी टीम शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेल रही थी। भाई के निधन की खबर सुनकर राशिद ड्रेसिंग रूम में अपने भाई के लिए प्रार्थना कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों में देखा जा सकता है कि राशिद जब प्रार्थना कर रहे थे, पाकिस्तानी खिलाड़ी उन्हें ढांढस बंधा रहे थे, खासकर शाहिन शाह अफरीदी ने राशिद को गले लगाकर ढांढस बंधाया।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रनों से हराया
पाकिस्तान ने शारजाह में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज़ के पहले मुकाबले में दमदार ऑलराउंड खेल दिखाते हुए अफगानिस्तान को 39 रनों से हराया। सलमान अली आगा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए, जिसकी बदौलत पाकिस्तान को 7 विकेट पर 182 रन बनाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत तेज रही, लेकिन शाहीन अफरीदी, हरीस रऊफ और सुफियान मुकीम की धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 183 के लक्ष्य से 39 रन पीछे रह गई। राशिद खान ने तेज 39 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम 143 पर सिमट गई।
यह भी पढ़ें-कीचड़ में तबाह पाकिस्तान, बाढ़ से लाखों बेघर… भारत की नदियों पर फोड़ा ठीकरा