Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में मचाया था धमाल, लेकिन अब गौतम गंभीर नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

Career Of This Player Of Team India Is Over
Gautam Gambhir

Team India: टीम इंडिया इन दिनों ब्रेक पर चल रही है। अब उन्हें अपनी अगली टेस्ट सीरीज लगभग डेढ़ महीने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है। पडोसी देश की टीम 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी भारत आएगी। इस दौरे का आगाज 19 सितम्बर से टेस्ट श्रृंखला के साथ होगा। इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। ऐसी बीच एक धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी का करियर आखिरी सांसें लेता नजर आ रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू

Team India Test

दरअसल, हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज आकाशदीप की, जिन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू किया था। उन्हें इस श्रृंखला के दौरान केवल एक मुकाबला खेलने को मिला था, जिसमें उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा। उन्हें केवल पहली पारी में गेंदबाजी का मौका मिला, जहां उन्होंने 19 ओवर में 83 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए। मगर बल्लेबाजी में कोई खास कमल नहीं दिखा सके। माना जा रहा था कि इसके बाद उन्हें वनडे और टी20 प्रारूप में भी मौका दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी लोगों पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, पाकिस्तान के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत का सड़कों पर मनाया गया जश्न : VIDEO

खत्म हुआ करियर

Akash Deep

आकाशदीप सिंह अभी 27 साल के हैं और गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही साफ़ कर दिया था कि भविष्य की टीम तैयार करने पर जोर देंगे। इसका मतलब है कि टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों को आजमाया जाएगा। ऐसे में अब आकाशदीप को भारतीय स्क्वाड में जगह मिलना काफी कठिन दिखाई दे रहा है। उनके स्थान पर गौतम अपने करीबी हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों को मौका देना पसंद करेंगे।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Akash Deep

भारत (Team India) के लिए एक टेस्ट मैच खेलने वाले आकाशदीप का डोमेस्टिक प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है। उन्होंने 31 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 107 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 फोर विकेट और 4 फाइव विकेट हॉल लिए हैं। वहीं, 28 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 42 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी को खून के आंसू रुलाने वाले सौरभ नेत्रवलकर भारत के लिए भी मचा चुके हैं धमाल, 14 साल पुराना हिसाब किया चुकता

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version