Posted inक्रिकेट

आखिरी सांसें ले रहा है टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी का करियर, दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद लेना पड़ेगा सन्यांस

Career-Of-This-Young-Player-Of-Team-India-Is-Taking-Its-Last-Breaths-Will-Have-To-Retire-After-South-Africa-Tour

Team India: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होने जा रही है और इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया गया है। साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया सीरीज के लिए भारतीय टीम अफ्रीकी दौरे के लिए प्रस्थान कर चुकी है और इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान  सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंगे।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के हवाले से खबर सामने आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा चुने गए एक खिलाड़ी के लिए यह सीरीज आखिरी सीरीज साबित हो सकती है और इसके बाद ये दोबारा टीम इंडिया (Team India) में कभी शामिल नहीं किए जाएंगे। इस खबर को सुनने के बाद सभी क्रिकेट प्रेमी बेहद ही मायूस हो गए हैं।

इस खिलाड़ी को Team India में नहीं मिलेगा मौका

Team India

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा SA vs IND टी20 सीरीज में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बहुत ही उम्मीदों के साथ टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, इस सीरीज के बाद अब इन्हें दोबारा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।

क्यों नहीं मिलेगा मौका?

Team India

टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को लगातार टी20 क्रिकेट में मौका दिया जा रहा है। लेकिन ये खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि, अब अगर इन 4 मैचों की सीरीज में इस खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकल पाते हैं तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आगामी शृंखलाओं में टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

कैसा रहा इस खिलाड़ी का करियर

Team India

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 8 मैचों की 7 पारियों में 22.71 की औसत और 170.94 के स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से एक मर्तबा शतकीय पारी निकली है।

BCCI सचिव बनते ही रोहन जेटली ने दिखाया अपना असली रंग, सिर्फ दिल्ली के खिलाड़ियों को मिलेगी टीम इंडिया में जगह

Exit mobile version