Posted inक्रिकेट

CSK से मिली जीत का जश्न अधूरा रह गया, RCB के दो बड़े सितारे IPL 2025 से हुए बाहर

Celebration-Of-Victory-Over-Csk-Remained-Incomplete-Two-Big-Stars-Of-Rcb-Were-Out-Of-Ipl-2025

RCB: आईपीएल 2025 में इस वक्त रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) प्लेऑफ के लिए काफी मजबूत नजर आ रही है, जिसका हर मुकाबले के साथ प्रदर्शन और भी ज्यादा बेहतरीन हो रहा है. हाल ही में चेन्नई सुपर किंग को हराने के बाद इस टीम ने प्लेऑफ की ओर भले ही एक कदम मजबूती से आगे बढ़ाया है, लेकिन टीम के इस वक्त दो स्टार खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. कहीं ना कहीं सीएसके से मिली जीत का जश्न अब टीम के लिए फीका होता नजर आ रहा है.

RCB के दो बड़े सितारे हुए बाहर

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं तेज गेंदबाज जोश हाजलेवुड और सलामी बल्लेबाज फिल शॉल्ट है. दरअसल चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ आरसीबी (RCB) के यह दोनों ही खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे. बताया गया कि हेजलवुड को कंधे में चोट आई है जिस कारण उन्होंने इस मैच को मिस किया जिनकी जगह पर लूंगी एनगिडी को प्लेइंग 11 में मौका मिला.

अगर यह खिलाड़ी चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो टीम को जोरदार झटका लगेगा, क्योंकि इस खिलाड़ी ने अभी तक 18 विकेट लेने का काम किया है. वहीं दूसरी ओर बुखार के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आराम करने वाले फिल साल्ट चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ भी नहीं खेल पाए, जिनकी जगह पर जैकब बेथेल को टीम में लाया गया जिन्होंने अभी तक 9 मैच की 9 पारियों में 239 रन बनाने का काम किया है.

बिगड़ चुका है टीम का संतुलन

चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ जोश हेजलवुड के बिना आरसीबी (RCB) के गेंदबाजी विभाग पर इसका साफ असर देखने को मिला, जहां टीम थोड़ी सी डगमगाती नजर आई. वहीं दूसरी ओर फिल शॉल्ट की गैर मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी पर भी इसका साफ असर देखने को मिला है, जो विराट कोहली के साथ शुरुआती कई मुकाबले में ओपनिंग करने उतरे.

9 पारियों में इस खिलाड़ी ने 249 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है. इस खिलाड़ी ने कोहली के साथ मिलकर इस सीजन आरसीबी को कई मैंचो में बेहतरीन शुरुआत भी दिलाई है, जिनके बिना टीम का संतुलन बिगड़ता नजर आ रहा है.

जल्द हो सकती है वापसी

टीम के मैटर दिनेश कार्तिक द्वारा यह बताया गया है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों की लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में वापसी हो सकती है, लेकिन अभी भी यह स्पष्ट रूप से कहना मुश्किल है कि इन खिलाड़ियों की स्थिति कितनी गंभीर है. इस वक्त देखा जाए तो रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से बस एक कदम दूर है जिसके पास 11 मैचो में 16 अंक है.

Read Also: RCB vs CSK: RCB को जीताने के लिए अंपायर ने की बेईमानी! डेवाल्ड ब्रेविस आउट हुए बिना ही लौटे पवेलियन

Exit mobile version