Posted inक्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, सिर्फ एक खिलाड़ी का ए-प्लस कैटेगरी में नाम

Central-Contract-Announced-As-Soon-As-Champions-Trophy-Ended-Only-One-Players-Name-In-A-Plus-Category

Central Contract: भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। अब इस मेगा इवेंट के खत्म होते ही एक क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) का ऐलान कर दिया है, इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को पांच कैटेगरी में बांटा गया है, जहां सिर्फ एक खिलाड़ी को ए-प्लस कैटेगरी में रखा गया है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…

Central Contract का हुआ ऐलान

Central Contract

दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आज मंगलवार को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) का ऐलान कर दिया है, जहां 22 खिलाड़ी इसमें जगह पाने में कामयाब रहे हैं। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी वो है जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लिया था।

कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं ये खिलाड़ी

Central Contract

आपको बता दें, ऑलराउंडर महमदुउल्लाह ने बोर्ड से गुजारिश कि है कि फरवरी 2025 के बाद उन्हें नेशनल क्रिकेटरों के कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) में शामिल न किया जाए। जिसकी वजह से वह मार्च 2025 से कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं होंगे। पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 5 मार्च 2025 को वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी।

इसकी वजह से मार्च 2025 से उन्हें ग्रेड बी में रखा जाएगा। उन्होंने 18 साल के करियर में 239 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 7795 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से नौ शतक और 49 फिफ्टी निकली हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम हुई फाइनल, 155 kmph की रफ़्तार वाले 5 तेज गेंदबाज शामिल

ए प्लस केटेगरी में ये खिलाड़ी

Central Contract

ए प्लस केटेगरी की बात करें तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस केटेगरी में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को रखा है। तस्कीन ए-प्लस कैटेगरी हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। तस्कीन को पिछले साल केवल लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने के बाद भी इस कैटेगरी में रखा गया है।

इसके अलावा विकेटकीपर लिटन दास, तेज गेंदबाज हसन महमूद, सलामी टेस्ट बल्लेबाज शादमान इस्लाम, गेंदबाज शोरफुल इस्लाम, स्पिनर तैजुल इस्लाम, बैटिंग ऑलराउंडर मोमिनुल हक, बॉलिंग ऑलराउंडर मेहदी हसन और गेंदबाज खालिद अहमद को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपने कप्तान का ऐलान, केएल राहुल को नजरअंदाज कर 150 मैच खेलने वाले को सौंपी कमान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version