मौजूदा समय में भारत में जो आईपीएल खेला जा रहा है उसमें भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करती नजर आ रहे हैं. इसी बीच देखा जाए तो बीसीसीआई (BCCI) ने अचानक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों की लॉटरी लगी है. वहीं कुछ ऐसे भी युवा खिलाड़ी रहे हैं जिनका प्रमोशन हुआ है. खास बात तो यह है कि ग्रेड ए में केवल तीन ही सीनियर खिलाड़ी जगह बना पाए हैं.
BCCI ने किया केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान
आईपीएल 2025 के बीच देखा जाए तो बीसीसीआई (BCCI) ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इस बार बोर्ड ने खिलाड़ियों को तीन ग्रेड में बांटा है. आपको बता दें कि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं, जो अपने प्रमोशन से काफी ज्यादा गदगद होंगे. वहीं कुछ खिलाड़ियों को संतोषजनक ग्रेडिंग मिली है. बीसीसीआई द्वारा जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया गया है, उससे यह स्पष्ट है भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लगातार मजबूती मिल रही है.
ग्रेड ए में केवल तीन खिलाड़ी शामिल
बीसीसीआई (BCCI) की जो नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान हुआ है, उसके ए ग्रेड में केवल तीन ही खिलाड़ी को मौका मिला है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर शामिल है. साथ ही साथ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को मौका दिया गया है. यानी की इन तीनों खिलाड़ियों को ग्रेड ए में शामिल होने के लिए सालाना 50- 50 लाख रुपए दिए जाएंगे. आपको बता दे की ग्रेड ए में वही खिलाड़ी शामिल होते हैं जो तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कमाल कर चुके हैं और यह तीनों वही नाम है जिन्होंने कई मौके पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है.
ग्रेट सी में 9 खिलाड़ियों को मौका
बीसीसीआई (BCCI) के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड सी में कुल 9 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्हें सालाना 10-10 लाख दिए जाएंगे. इसमें यस्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयांका, पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेहा राणा और पूजा वस्त्राकर का नाम शामिल है.
इसके अलावा अगर ग्रेड बी के खिलाड़ियों पर नजर डालें तो उन्हें सालाना 30- 30 लाख रुपए दिए जाएंगे जिसमें रेणुका सिंह ठाकुर, जेमिमा रोड्रिगेज, रिचा घोष, शेफाली वर्मा जैसे नाम शामिल है जिन्होंने भारत के लिए हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इन खिलाड़ियों की भूमिका हमेशा से टीम इंडिया में अहम रही है.
Read Also: IPL छोड़ पीएसएल खेलने पहुंचे यह 3 खिलाड़ी, चंद रुपयों के लिए भारत को दिया धोखा