Posted inक्रिकेट

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी बाहर, इन नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री

Ipl

मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत में जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेली जा रही है, उसमें दुनिया के तमाम दिग्गज और धुरंधर खिलाड़ी शिरकत करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच देखा जाए तो एक टीम ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है, जिसने आईपीएल से सबसे महंगे खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जिस पर किसी के लिए यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है. इस टीम ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में नए और युवा खिलाड़ियों को खास तौर पर मौका दिया है.

IPL: इस टीम ने जारी किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

हम यहां पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं जिसने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें कुल 18 खिलाड़ियों को मौका मिला है. देखा जाए तो 2026 में भारत और श्रीलंका में जो टी-20 वर्ल्ड कप होना है, उसी के लक्ष्य को रखते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने इस कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों का चयन किया है. इसके अलावा टीम को अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज की मेजबानी के अलावा जिंबॉब्वे, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और भारत का भी दौरा करना है, जहां इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डेविड मिलर और रासी वैन डेर दिस को हाइब्रिड अनुबंध दिया गया है.

IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी बाहर

साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इस वक्त आईपीएल (IPL) के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और वह कोई और नहीं हेनरिक क्लासेन है जो टीम के स्टार बल्लेबाज माने जाते हैं लेकिन टीम ने इस बार उन्हें भाव नहीं दिया. दरअसल खिलाड़ियों को जून 2025 से मई 2026 के बीच की अवधि के लिए अनुबंधित किया गया है जहां कलासेन का नाम गायब होना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है जिन्हें आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 23 करोड रुपए की मोटी रकम में रिटेन किया है लेकिन वह अपनी ही नेशनल टीम से बाहर हो चुके हैं.

इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री

टीम ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में टेंबा बावुमा, मार्को यानसेन, केशव महाराज, ऐडन मार्क्रम, लूंगी एनगिडी और कैगिसो रबाडा़ जैसे शीर्ष खिलाड़ी को शामिल किया है. वही दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लिजार्ड विलियम्स, बाएं हाथ के ऑलराउंडर सेनूरथ मुथूसामी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार अपनी जगह पक्की करने में सफल हुए हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से मैनेजमेंट को काफी ज्यादा प्रभावित किया है और उन्हें इसका इनाम मिला है.

Read Also: विराट कोहली ने IPL 2025 के बीच उठाया बड़ा कदम, जानकर नहीं होगा यकीन

Exit mobile version