Posted inक्रिकेट

चहल की लव लाइफ में भूचाल! RJ महवश का ब्रेकअप मैसेज हुआ वायरल – ‘माफ करो और आगे बढ़ जाओ’

Rj Mahvash
RJ Mahvash

RJ Mahvash: आरजे महवश पिछले कुछ समय से लाइमलाइट में हैं. खबरें हैं कि वह क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को डेट कर रही हैं. युजवेंद्र के तलाक के बाद दोनों को कई बार साथ देखा गया है. महवश आईपीएल में युजवेंद्र को सपोर्ट करने भी गई थीं. इसी बीच उन्होंने ब्रेकअप को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. लोग इसे चहल से जोड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि ये वीडियो चहल के लिए है.

महवश ने किया ये पोस्ट

Rj Mahvash

वीडियो में (RJ Mahvash) कहती हैं- ‘आज की पीढ़ी में ब्रेकअप इतने बुरे क्यों हैं? ब्रेकअप को अपनी ज़िंदगी का सबसे छोटा हिस्सा बनाइए. आधे समय तक हमारी नफ़रत दूसरे व्यक्ति को उसके किए पर पछतावा नहीं करने देती. आपकी माफ़ी उस व्यक्ति को आधे में तोड़ देगी. मेरा विश्वास करो, उसे जाने दो. कहानी का आखिरी पन्ना तुम इतनी कड़वाहट से क्यों लिखते हो? तुम्हें लगता है कि सब कुछ तुम्हारे हाथ में है, लेकिन सब कुछ तय हो चुका है. एक दिन तुम आगे बढ़ोगे। यह तुम्हारा चुनाव है कि तुम अपने साथ अहंकार, दुख रखना चाहते हो या खुशी, क्षमा और शांति.’

(RJ Mahvash)ने आखिरी में कहा जा मैंने तुझे माफ़ किया. महवश ने आखिरी में कहा- ‘उसे कहो, जा तुझे माफ किया, तुझे पानी की कोई ख्वाहिश ही नहीं.’ महवश का ये इमोशनल पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

देखें वीडियो…

Also Read: IPL 2025 के बीच BGT की हार पर BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, गौतम गंभीर के 3 फेवरेट को टीम इंडिया से किया बाहर

लोगों ने किए लगातार कमेंट

(RJ Mahvash) के इस इमोशनल मैसेज को ऑनलाइन कई लोगों ने पसंद किया. कई यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि उनका यह पोस्ट पूरी तरह से युजवेंद्र चहल के लिए था. आरजे महवश के वायरल रील वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में युजवेंद्र चहल के लिए लिखा, ‘यह वीडियो चहल भाई के लिए था.’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘एक दिन चहल भाई भी आगे बढ़ेंगे.’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘रील चहल भाई के लिए थी.’ इस तरह के कई कमेंट वीडियो के कमेंट बॉक्स में देखने को मिले.

हमेशा साथ दिखें महवश और चहल

Rj Mahvash With Yuzvendra Chahal

हाल ही में (RJ Mahvash) चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स का आईपीएल मैच देखने गई थीं, जहां वह युजवेंद्र चहल को चीयर अप करती नजर आईं. महवश पंजाब किंग्स और चहल का समर्थन करती नजर आईं. चंडीगढ़ में आईपीएल मैच खत्म होने के बाद उन्होंने स्टेडियम में कई तस्वीरें शेयर की थी. चहल और महवेश के बीच डेटिंग की खबरें दिसंबर 2024 में आई थी. दोनों ने साथ में क्रिसमस पार्टी भी अटेंड की थी, जिसकी तस्वीर वायरल हुई थी. फिर दोनों को साथ में होटल जाते हुए स्पॉट किया गया था.

Also Read: IPL 2025 के बीच BGT की हार पर BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, गौतम गंभीर के 3 फेवरेट को टीम इंडिया से किया बाहर

Exit mobile version