Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र जून से शुरू होने जा रहा है। अगले डब्ल्यूटीसी साइकिल के तहत भारतीय टीम को पहली घरेलू टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) कप्तानी में बदलाव हो सकते है।
साथ ही मैनेजमेंट कई युवा खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दे सकती है। तो आइए जानते है वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कैसी हो सकती है भारत की संभावित स्क्वाड
भारत- वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इसी साल अक्टूबर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह डब्ल्यूटीसी 2025 – 27 में भारत की महज दूसरी श्रृंखला और पहली घरेलू सीरीज होगी। आगामी सीरीज के लिए फैंस ने अभी से टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड को लेकर चर्चा तेज कर दी है।
कई लोगों का मानना है कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही टेस्ट से सन्यास ले सकते है, ऐसे में उनके बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है। राहुल इन दिनों जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहे है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम हुई फाइनल, 155 kmph की रफ़्तार वाले 5 तेज गेंदबाज शामिल
वरुण- बिश्नोई को डेब्यू का मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू का मौका मिल सकता है। मालूम हो कि वरुण ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 3 मैचों में 9 विकेट लिए है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से कहर बरपाया था। इतने खतरनाक प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे सीरीज में मौका मिला है।
यही वजह है कि अब उन्हें टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। वही रवि बिश्नोई की बात करें तो उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए घरेलू मैदान पर स्पिनरों को फायदा मिलने की वजह से बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों को मौका देकर आजमा सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, जसप्रित बुमराह, केएल राहुल (कप्तान), तनुश कोटियन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं। हालांकि अभी इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: भारत का बंटवारा करवाने वाले मोहम्मद अली जिन्नाह का नाती हैं इस IPL टीम का मालिक, आज तक नहीं जीती ट्रॉफी