Posted inक्रिकेट

10 साल बाद फिर से शुरू होगी T20 लीग, IPL से ज्यादा आएगा मजा, ये 10 टीमें लेगी हिस्सा!

Champions League T20 Will Start Again After 10 Years, These 10 Ipl Teams Will Participate!

Champions League T20: इस वक़्त इंडिया में दुनिया की सबसे बड़ी लीगों में से एक IPL यानि इंडियन प्रीमियर लीग खेला जा रहा हैं। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा हैं वैसे वैसे टी20 लीग का क्रेज़ भी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा हैं। आजकल लोग इंटरनेशनल क्रिकेट के बजाए T20 लीग देखना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी क्रिकेट लवर हैं और ऐसी लीग देखने में आपको मज़ा अत हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेंमंद साबित हो सकती है। चलिए तो इस रिपोर्ट के जरिये हम विस्तार से आपको बताते हैं….

टी20 लीग का फिर से होगा आयोजन

आजकल खिलाडी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के साथ-साथ लीग मैच में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। आप सभी को याद होगा कि एक चैंपियंस लीग का आयोजन हुआ था, जो टी20 फॉर्मेट पर खेली जाती थी। हालांकि कुछ ही वक्त बाद ये बंद हो गई। लेकिन अब खबर आ रही है कि चैंपियंस लीग का आयोजन फिर से शुरू हो सकता है। इसी सिलसिले में भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के साथ ही आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बोर्ड आपस में बात कर रहे हैं।

साल 2014 के बाद नहीं हुआ Champions Trophy का आयोजन

चैंपियंस ट्रॉफी ने आज से ठीक 10 साल पहले ही दम तोडा दिया था यानी 2014 के बाद से कभी भी इसका आयोजन नहीं किया गया। तब आईपीएल की 3 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच जोरदार भिड़ंत देखने के लिए मिली। हालांकि आखिरी में बाजी सीएसके ने मारी थी। आपको जानकर हैरानी होगी की इस लीग का आयोजन साल 2008 में किया जाना था लेकिन किसी कारण की वजह से इसे कैंसिल कर दिया गया उसके बाद इस लीग का आयोजन साल 2009 से 2014 तक हुआ। इस दौरान कुल 6 सीजन खेले गए। इसमें से 4 भारत में और दो दक्षिण अफ्रीका में हुए।

नहीं मिल रहा Champions League लीग के लिए समय

साल 2014 से अब तक कई घरेलू t20 लीग खेली जा चुकी हैं। इसी बीच पीटीआई के हवाले से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही हैं की क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने कहा कि इतने व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर में चैंपियंस लीग के लिए विंडो बनाना सबसे बड़ी चुनौती है।भारत में मेलबर्न क्रिकेट अकादमी के लांच के लिए खेलोमोर से साझेदारी के मौके पर उन्होंने कहा कि,

‘मुझे लगता है कि चैम्पियंस लीग समय से पहले की पहल थी। उस समय टी20 क्रिकेट इतना ज्यादा नहीं खेला जाता था, लेकिन अब खेला जाता है।’

उन्होंने कहा कि,

‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया, ईसीबी और बीसीसीआई इसे फिर शुरू करने पर बात कर रहे हैं। हो सकता है कि पहली चैम्पियंस लीग महिला क्रिकेट में हो, जिसमें डब्ल्यूपीएल, द हंड्रेड और महिला बिग बैश लीग की टीमें खेलें।’

आगे पढ़ें: IPL 2024 में लगातार ट्रोल हो रहे Hardik Pandya ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया करारा जवाब

Pakistan Cricket Team: भारत को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले दिग्गज पर PCB की नजर, बनाना चाहते हैं अपनी टीम का हेड कोच

Exit mobile version