Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है, जहां देखा जाए तो दोनों ही टीमें खिताब जीतने से बस एक कदम दूर नजर आ रही है. एक तरफ टीम इंडिया है जिसने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है.
वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड है जो इस मुकाबले में भारत को करीबी टक्कर देने वाली है. तीन ऐसे बहुत बड़े कारण नजर आ रहे हैं जिस वजह से भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में ज्यादा मजबूत नजर आएगी.
Champions Trophy 2025: फार्म में है टीम के सभी खिलाड़ी
न्यूजीलैंड टीम के सभी खिलाड़ी इस वक्त शानदार फार्म में चल रहे हैं फिर चाहे बल्ले या गेंद से शानदार करने की बात हो. इन सभी में टीम आगे है. मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर जैसे खिलाड़ी टीम के लिए किसी भी वक्त मैच बदल सकते हैं.
इसके अलावा रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स इस वक्त बल्ले से खूब रन बना रहे. अगर फाइनल में दो-तीन खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारत के लिए यहां मुश्किल होती नजर आ सकती है.
कमाल की है न्यूजीलैंड की फिल्डिंग
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम देखा जाए तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ फिल्डिंग में भी काफी जबरदस्त है. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में इस टीम ने जितने भी मुकाबले खेले हैं उसमें किसी भी मैच में टीम द्वारा मिस फील्डिंग देखने को नहीं मिली.
भारत के खिलाफ ग्लेन फिलिप्स और केन विलियमसन ने जिस तरह से हवा में उछलकर कैच को पकड़ा, वह कोई नहीं भूल सकता. ऐसे फील्डर के सामने अगर किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा गलत शॉट खेला गया तो यह उसका भरपूर फायदा उठाएंगे.
भारत के खिलाफ टीम का शानदार रिकॉर्ड
लगभग दो दशक से ज्यादा समय के बाद यह देखा जा रहा है कि न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना करेगी लेकिन जब भी दोनों टीमों का मुकाबला हुआ है तो यह बड़ा ही रोचक और दिलचस्प होता है.
यह मुकाबला अंतिम तक जाता है और अंतिम गेंद तक मैच का निर्णय तय होता है. दोनों के बीच नॉकआउट मैच में चार मुकाबले हुए हैं जिसमें तीन बार न्यूजीलैंड की टीम ने बाजी मारी है और भारतीय टीम को केवल एक बार ही जीत मिली है. ऐसे में यह आंकड़े पूरी तरह से न्यूजीलैंड के पक्ष में है.
Read Also: टीम इंडिया के लिए फ्लॉप हो जाता ये खिलाड़ी, लेकिन IPL में बन जाता सर डॉन ब्रैडमैन