Posted inक्रिकेट

क्रिकेट जगत को लगा झटका, ICC ने रद्द की चैंपियंस ट्रॉफी 2025, भारत-पाकिस्तान के मसले से तंग आकर लिया बड़ा फैसला

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईसीसी अभी तक शेड्यूल घोषित नहीं कर पाई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। यह फैसला सुरक्षा चिंताओं के कारण लिया गया। इसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भड़क गया है। आईसीसी ने उससे टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने को कहा है, लेकिन वह राजी नहीं हो रहा है। उसने कई शर्तें रखी हैं। इसे लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं। मगर अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है।

Champion Trophy 2025 का निर्णय बेनतीजा

बता दें कि टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) शुरू होने में सिर्फ दो महीने बचे हैं। टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होना है। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है और ना ही आईसीसी की तरफ से टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया गया है। वहीं शेड्यूल जारी होने से पहले एक रिपोर्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। रिपोर्ट की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का यह संस्करण वनडे फॉर्मेट की जगह टी-20 फॉर्मेट में खेला जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो टीमों को अलग तरीके से अभ्यास करना होगा। ऐसे में दो महीने से भी कम समय में टीमों के लिए यह बड़ी परेशानी बन सकती है।

75 दिन शेष पर अभी तक जारी नहीं हुआ शेड्यूल

एक रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में सिर्फ 75 दिन बचे हैं। आईसीसी को सभी टीमों को 100 दिन पहले शेड्यूल जारी करना है। इस हिसाब से यह शेड्यूल 12 नवंबर को जारी हो जाना चाहिए था। लेकिन अभी तक आईसीसी की तरफ से इसे जारी नहीं किया गया है। ऐसे में समय कम होने की वजह से अब इस टूर्नामेंट को टी-20 फॉर्मेट में बदला जा सकता है। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में खेली जाती रही है। रिपोर्ट में कहा कि अगर आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हाइब्रिड मॉडल को पूरी तरह से स्वीकार करने से इनकार कर देते हैं तो पीसीबी के लिए टूर्नामेंट से हटने का फैसला करना आसान नहीं होगा।

टी-20 फोर्मेट में होगा चैंपियन ट्रॉफी का आगाज

रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) विवाद 11 दिसंबर तक नहीं सुलझ सका। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अब हम सिर्फ 75 दिन दूर हैं और हितधारकों को डर है कि जल्द ही इसका कोई समाधान नहीं निकलेगा। इसलिए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) को बदलकर टी-20 फॉर्मेट में किया जा सकता है। पहले खबर थी कि चैंपियंस ट्रॉफी अगले संस्करण से टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होगी लेकिन बीसीसीआई-पीसीबी विवाद के चलते ऐसा अगले साल ही हो सकता है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : दिसंबर की ठंड में पसीने छुड़ा देगी ये वेब सीरीज, देखकर रजाई में मन उठेगा मचल

Exit mobile version