Champions Trophy

Champions Trophy: मौजूदा समय में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है. इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल और अब फाइनल का सफर तय कर लिया है। इस बीच एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जो बिना फीस के ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेल रहा है और हर मैच में इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से धमाल मचाया है.

बिना फीस के खेल रहा है ये खिलाड़ी

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं श्रेयस अय्यर हैं, जिन्हें बीसीसीआई ने इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया है. दरअसल बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा था. मगर उन्होंने बीसीसीआई की बात को नजर अंदाज कर दिया तब जाकर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया. इसके बावजूद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया में चुना गया और वह प्लेइंग 11 में लगातार खेलते नजर आ रहे हैं.

Champions Trophy में खूब बोल रहा अय्यर का बल्ला

चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने अपने प्रदर्शन से बीसीसीआई को यह साबित कर दिया है कि अभी भी उनके बाजूओ में ताकत बाकी है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 56 रन की पारी खेली और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलते हुए 79 रन बनाया. इससे पहले उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी श्रेयस अय्यर ने 59, 44 और 78 रन बनाने का काम किया था. वे मौकों का भरपूर रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं.

अपनी लड़ाई खुद लड़ रहे हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर को जब बीसीसीआई ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया, उसके बाद वह काफी ज्यादा परेशान हो गए लेकिन जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए उन्हें चुना गया तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि खुद की लड़ाई खुद से लड़नी होती है. यह बेहतर होता है कि किसी पर निर्भर रहने के बजाय अपनी लड़ाई अपने हाथों में लें. एक क्रिकेटर के रूप में ये हमेशा होते रहता है. आपकी लड़ाई आपसे खुद की होती है. अगर आप मुश्किल में फंसे हैं तो आपको बचाने के लिए कोई दूसरा नहीं आएगा.

Read Also: कुलदीप यादव पर भड़के रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ने मिलकर सुनाई स्पिनर को मां – बहन की गालियां