Posted inक्रिकेट

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया में भूचाल! 15 सदस्यीय स्क्वॉड में नहीं मिली शार्दुल, कृष्णा और रेड्डी को जगह

Team India

Team India: साउथ अफ्रीका के भारत दौरे से पहले टीम इंडिया (Team India) के चयन ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। बीसीसीआई द्वारा घोषित 15 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड में कुछ चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले हैं। अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और युवा खिलाड़ी नीतिश कुमार रेड्डी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इन खिलाड़ियों को टीम में जगह न मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है…

बिना शार्दुल-प्रसिद्ध के Team India का तेज गेंदबाजी अटैक

टीम इंडिया (Team India) में शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे अनुभव और प्रतिभा से भरपूर गेंदबाजों को बाहर किया गया है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अब जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और युवा आकाश दीप के कंधों पर होगी।

भारतीय बल्लेबाजी में शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और करुण नायर जैसे भरोसेमंद बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर और साईं सुदर्शन जैसे युवा खिलाड़ी भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें-कौन हैं ‘श्मशान कांड’ करने वाले BJP नेता? शादीशुदा महिला के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए

जडेजा-अक्षर और कुलदीप की तिकड़ी

Team India के स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की तिकड़ी को बरकरार रखा गया है। वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर की मौजूदगी टीम को अतिरिक्त विकल्प देती है, खासकर तब जब अफ्रीकी पिचें धीमी हो सकती हैं।

टीम चयन में कुछ युवा चेहरों को मौका दिया गया है, जिससे साफ है कि चयनकर्ता अब भविष्य की दिशा में सोच रहे हैं। वहीं, अनुभवी खिलाड़ियों की अनदेखी को लेकर चयन प्रक्रिया पर सवाल भी उठ रहे हैं। ऐसे में फाइनल स्क्वॉड का इंतजार अब और भी अहम हो गया है।

दक्षिण अफ्रीका का यह भारत दौरा लगभग 5 हफ्ते तक चलेगा, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी और समापन 19 दिसंबर को होगा। इस दौरान टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी।

टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड

शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,  जसप्रीत बुमराह।

नोट: इस स्टोरी में जिन खिलाड़ियों के शामिल होने या बाहर रहने की चर्चा की गई है, वह संभावित है। बीसीसीआई की ओर से अभी तक साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की गई है। अंतिम टीम चयन बोर्ड के निर्णय के बाद ही स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें-सीरीज के बीच बदली गई 16 सदस्यीय स्क्वाड, बिना एक भी टेस्ट खेले दो खिलाड़ियों को मिली टीम में एंट्री

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version