Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,4,4,4,4…. चौकों-छक्कों से गूंजा मैदान, शुभमन गिल ने रणजी में ठोके 268 रन

Chauko-Chakko-Se-Gunja-Maidan-Shubman-Gill-Ne-Ranji-Ne-Thoke-268-Run

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय अपने करियर के सुनहरे दौर से गुजर रहे है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार पारियां खेलने वाले गिल ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा बरकरार रखा है। कुछ ऐसा ही कारनामा उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में कर दिखाया है, जहां उन्होंने 268 रन की तूफानी पारी खेल डाली है। तो आइए जानते है उनकी इस धमाकेदार पारी के बारे में विस्तार से…..

Shubman Gill ने रणजी में कूट डाले 268 रन

Shubman Gill

दरअसल, हम शुभमन गिल (Shubman Gill) की उस तूफानी पारी की बात कर रहे है, जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2018 सीजन में तमिलनाडु के खिलाफ खेली थी। एलीट ग्रुप बी के इस मुकाबले में पंजाब की ओर से खेलते हुए गिल में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ दिया था। मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में गिल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर 328 गेंदों का सामना कर 268 रन ठोक दिए थे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. गेंदबाजों पर टूटा ऑस्ट्रेलियाई तूफान, जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने खेली 29 गेंदों पर शतकीय पारी

जड़े 29 चौके 4 छक्के

साल 2018 में तमिलनाडु और पंजाब के बीच खेले गए इस रणजी मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने करियर की सबसे धमाकेदार पारियों में से एक खेली। पहली पारी में तमिलनाडु की टीम सिर्फ 215 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें मनप्रीत गोनी ने 5 विकेट और बलतेज सिंह ने 3 विकेट हासिल किए।

जवाब में पंजाब की ओर से जीवनजोत सिंह के साथ बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 328 गेंदों का सामना करते हुए 268 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 29 चौके और 4 छक्के शामिल थे। 81.70 के स्ट्राइक रेट से खेली गई यह इनिंग रणजी इतिहास की यादगार पारियों में गिनी जाती है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

पंजाब और तमिलनाडु के बीच खेले गए इस मैच में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 215 रन बनाए। जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के दोहरे शतक के दम पर 479 रन बना डाले। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु ने 6 विकेट खोकर 383 रन बनाए और यह मैच ड्रॉ हो गया। भले ही इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था, लेकिन गिल ने अपनी तूफानी पारी से सभी का दिल जीत लिया था।

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित, ऋतुराज, साईं सुदर्शन, पडिक्कल, ध्रुव जुरेल…….

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version