Posted inक्रिकेट

IPL 2026 से पहले चेन्नई फैंस को लगा बड़ा झटका, एमएस धोनी की टीम हुई सस्पेंड

Chennai-Fans-Got-A-Big-Shock-Before-Ipl-2026-Ms-Dhonis-Team-Got-Suspended

Team Got Suspended: आईपीएल 2026 के शुरू होने से पहले ही एम एस धोनी और चेन्नई के फैंस को करारा झटका लगा है। आपको बता दें, नए सीजन के शुरू होने से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी की टीम पर गाज गिर गई है, और माही की टीम सस्पेंड (Team Got Suspended) हो गई है। इस खबर ने पूरे चेन्नई के फैंस को निराश कर दिया है। आइए आपको बताते है, आखिर क्या है पूरा मामला…..

एम एस धोनी की टीम हुई सस्पेंड

Team Got Suspended

दरअसल इंडियन सुपर लीग (ISL) की लोकप्रिय फुटबॉल टीम चेन्नईयन FC ने अपने क्लब के पहले‑टीम ऑपरेशन को अस्थायी रूप से बंद (सस्पेंड) (Team Got Suspended) करने का बड़ा फैसला किया है। इस फैसले ने न सिर्फ फुटबॉल प्रेमियों को चौंका दिया है, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को भी करारा झटका दिया है, क्योंकि धोनी इस क्लब के co-owner हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में पैदा होकर वफादार नहीं निकले ये 3 क्रिकेटर्स, टीम इंडिया को छोड़ दुश्मनों देशों के लिए किया डेब्यू

आधिकारिक बयान जारी कर दी जानकारी

चेन्नईयन FC ने एक आधिकारिक बयान में कहा,“ISL के भविष्य को लेकर लगातार बनी अनिश्चितता और संचालन से जुड़े मसलों के चलते हमने अपने पहले-टीम ऑपरेशन को अस्थायी (Team Got Suspended) रूप से स्थगित करने का कठिन निर्णय लिया है। खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ, और उनके परिवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।”

ISL में गहराता संकट

चेन्नईयन FC अकेली टीम नहीं है जो ऐसे फैसले (Team Got Suspended) ले रही है। इससे पहले बेंगलुरु FC और ओडिशा FC भी अपने संचालन को लेकर गंभीर फैसले ले चुके हैं। इसका मूल कारण AIFF (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) और FSDL (Football Sports Development Limited) के बीच चल रही खींचतान है।

ISL के 2025–26 सीज़न पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है, क्योंकि दोनों संस्थाएं अब तक मास्टर राइट्स एग्रीमेंट के नवीनीकरण पर कोई अंतिम समझौता नहीं कर पाई हैं।

धोनी की भूमिका

चेन्नईयन FC की शुरुआत 2014 में हुई थी, और यह टीम दो बार ISL की चैंपियन भी रह चुकी है। टीम के सह‑मालिकों में महेंद्र सिंह धोनी, अभिनेत्री अभिषेक बच्चन, और बिजनेसमैन विट्री वेंकटेश शामिल हैं। हालांकि, क्लब के सस्पेंशन (Team Got Suspended) निर्णय में धोनी की व्यक्तिगत भूमिका को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, और यह फैसला पूरी तरह से व्यावसायिक और लीग की अनिश्चितता के आधार पर लिया गया है।

फैंस हुए निराश

चेन्नई और पूरे तमिलनाडु में इस खबर से खेल प्रेमियों में निराशा की लहर है। IPL की फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कारण धोनी यहां पहले ही एक महानायक माने जाते हैं, और फुटबॉल क्लब में उनके जुड़ाव ने चेन्नईयन FC को भी एक मजबूत पहचान दिलाई थी।

अब जब IPL 2026 भी करीब आ रहा है, ऐसे में चेन्नई के खेल प्रेमियों के लिए यह एक अप्रत्याशित झटका है।

यह भी पढ़ें: इतिहास रच गया ये बल्लेबाज़, सिर्फ छक्कों-चौकों से बना डाले 1000+ रन, क्रिकेट वर्ल्ड रह गया दंग

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version