Posted inक्रिकेट

CSK ने तय कर ली IPL 2026 से पहले रिटेन लिस्ट, ये 6 खिलाड़ी संभालेंगे टीम की जिम्मेदारी

Chennai-Super-Kings-Finalizes-Retention-List-Ahead-Of-Ipl-2026-These-6-Players-To-Shoulder-Teams-Responsibility

Chennai Super Kings :  IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था, जिसकी वजह से टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर रही है. जिसकी वजह से यह उम्मीद की जा रही थी कि टीम अगले साल स्क्वाड में भारी बदलाव देखने को मिल सकता है. प्रशंसकों का मानना है कि टीम IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का टीम प्रबंधन कई बड़े नामों को रिलीज कर सकती है. आगे हम इस पर विस्तार से चर्चा करने वाले है.

Chennai Super Kings : ये बड़े खिलाड़ी होंगे रिलीज़

Chennai Super Kings

IPL 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया लेकिन IPL 2025 के दौरान उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, जिसकी वजह से यह माना जा रहा है कि CSK का टीम प्रबंधन IPL 2026 नीलामी से पहले उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. उन खिलाड़ियों में डिग्गज आर अश्विन, देवोन कॉनवे, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी और दीपक हूड्डा जैसे खिलाड़ी रिलीज़ किए जा सकते हैं.

इन 6 खिलाड़ियों पर रहेगी टीम की बड़ी जिम्मेदारी

5 बार की चैंपियन टीम CSK की टीम में IPL 2026 के लिए बड़े बदलाव किए जा सकते हैं, इसकी संभावना व्यक्त की जा रही है. इस दौरान प्रशंसकों का यह मानना है कि डिग्गज एमएस धोनी आगामी संस्करण में अपनी टीम को सेवाएँ देते हुए नजर आ सकते हैं, उनके साथ-साथ टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा तथा डेवॉल्ड ब्रेविस जैसे खिलाड़ियों पर टीम को चैंपियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6….. 22 छक्के-17 चौके, 220 किलो का बल्लेबाज बना गेंदबाज़ों का काल, टी20 में ठोक डाला दोहरा शतक

ये खिलाड़ी होंगे रिटेन

IPL 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, इसको लेकर चर्चा तेज़ है. प्रशंसकों का यह कहना है कि टीम में स्टार क्रिकेटरों के अलावा युवा खिलाड़ी आयुष महात्रे, शैख राशिद, अंशुल कांबोज जैसे खिलाड़ियों को भी रिटेन कर सकती है. आइए देखते हैं CSK की IPL 2026 के लिए रिटेन किए जाने वाले संभावित खिलाड़ियों की सूची में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है?

IPL 2026 के लिए CSK के रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संभावित सूची

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान),आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष महात्रे, डेवॉल्ड ब्रेविस, शैख राशिद, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, वंश बेदी, रचिन रविंद्र, रविंद्र जडेजा, सैम करन, शिवम दूबे, अंशुल कांबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, नाथन एलिस, नूर अहमद, रामकृष्ण घोष

चेन्नई सुपर किंग्स की खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version