Posted inक्रिकेट

IPL 2025 से बाहर हुई चेन्नई सुपर किंग्स! प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा यह असंभव काम

Chennai-Super-Kings-Out-Of-Ipl-2025-They-Will-Have-To-Do-This-Impossible-Task-To-Reach-The-Playoffs

IPL 2025: आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) कुछ खास साबित नहीं हुआ है। यह सीजन सीएसके के लिए काफी उताव- चढ़ाव वाला रहा है। अबतक खेले गए सात मैचों ने टीम को पांच में हार का मुंह देखना पड़ा है, जिसके बाद सीएसके 4 प्वाइंट के साथ प्वाइंट टेबल के आखिरी पायदान पर है। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके के ऊपर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी सीएसके की टीम के पास आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने का एक मौका है। तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से….

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा ये काम

Ipl 2025

दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अभी चेन्नई सुपर किंग्स के 7 मुकाबले बचे हुए हैं। अगर चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उसे अपने बाकी बचे मैचों में से कम से कम 6 मुकाबले जीतने होंगे, जिससे उसके कम से कम 16 अंक हो जाएं। इसके अलावा उसे टारगेट चेज करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे कम ओवर्स में टारगेट को हासिल कर ले  और डिफेंड करते समय से ज्यादा रनों से मुकाबला अपने नाम करना होगा। तभी उसका नेट रन रेट बढ़ पाएगा। फिर उसके बाद उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने का एक चांस बन सकता है।

यह भी पढ़े: ‘मुझे न्यूड फोटो भेजी….’ लड़की बनते ही संजय बांगर के बेटे को दिग्गज खिलाड़ी ने भेजी प्राइवेट पार्ट की फोटो

घर में जीत से मिलेगा प्लेऑफ का रास्ता

Ipl 2025

अगर चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो इसके लिए सीएसके की टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। अभी तक इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना सही टीम संयोजन नहीं तलाश कर पाई है। चेपॉक का ग्राउंड सीएसके का गढ़ माना जाता है। यहां उन्हें हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल है, लेकिन मौजूदा सीजन में चेन्नई ने यहां चार मुकाबले खेले हैं और जिसमें से तीन में हार का सामना करना पड़ा हैं। अभी होम ग्राउंड पर उसके तीन मैच बाकी  हैं। प्लेऑफ का रास्ता इन 3 मैचों में जीत दर्ज करके ही निकलेगा। क्योंकि यहां की परिस्थिति से टीम अच्छी तरह से वाकिफ है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच, CSK ने चला बड़ा दांव, बीच सीजन टीम में कराई तूफ़ानी बल्लेबाज की एंट्री, अकेले दम पर बदल देता है मैच

Exit mobile version