Posted inक्रिकेट

“वो एक बहुत ही अच्छे बैट्समैन हैं” कोहली या सचिन नहीं बल्कि इस क्रिकेटर के कवर ड्राइव को चेतेश्वर पुजारा ने बताया बेस्ट

&Quot;वो एक बहुत ही अच्छे बैट्समैन हैं&Quot; कोहली या सचिन नहीं बल्कि इस क्रिकेटर के कवर ड्राइव को Cheteshwar Pujara ने बताया बेस्ट∼
"वो एक बहुत ही अच्छे बैट्समैन हैं" कोहली या सचिन नहीं बल्कि इस क्रिकेटर के कवर ड्राइव को Cheteshwar Pujara ने बताया बेस्ट∼

“वो एक बहुत ही अच्छे बैट्समैन हैं” कोहली या सचिन नहीं बल्कि इस क्रिकेटर के कवर ड्राइव को Cheteshwar Pujara ने बताया बेस्ट∼

Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट फॉर्मेट के धुरंधर माने जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इतने ज्यादा अनुभवी हो गए हैं कि कई बार इंटरव्यूज के दौरान अलग-अलग प्रकार के शॉट खेलने को लेकर अन्य खिलाड़ियों के ऊपर उनकी राय पूछी जाती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ। ESPN Cricinfo को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अलग-अलग प्रकार के शॉट खेलने को लेकर कौन से खिलाड़ी बेस्ट है इस पर चेतेश्वर पुजारा से सवाल किए गए। जिसका जवाब उन्होंने बहुत बेहतरीन तरीके से दिया।

बेस्ट कवर ड्राइव कौन खेलता है

“वो एक बहुत ही अच्छे बैट्समैन हैं” कोहली या सचिन नहीं बल्कि इस क्रिकेटर के कवर ड्राइव को Cheteshwar Pujara ने बताया बेस्ट∼

क्रिकइंफो को दिए गए इस इंटरव्यू के दौरान जब चेतेश्वर पुजारा से पूछा गया कि सबसे बेहतर कवरड्राइव कौन सा खिलाड़ी खेलता है इस पर जवाब देते हुए उन्होंने सीधे राहुल द्रविड़ का नाम लिया। चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि,

“बेस्ट कवर ड्राइव राहुल द्रविड़ ही लगा सकते हैं। टेक्निकली वह एक बहुत ही अच्छे बैट्समैन हैं। कवरड्राइव को लेकर उनका फुटवर्क काफी परफेक्ट है।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारत के लिए कुल 164 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 13288 रन दर्ज है। इतने रन उन्होंने कुल 286 पारियों में बनाए हैं। इसके अलावा भारत के लिए उन्होंने 344 वनडे मैच भी खेले हैं जिसकी 318 पारियों में उनके नाम पर कुल 10889 रन दर्ज है। इस पूरे करियर के दौरान उनका औसत 39.16 रहा है। वहीं वर्तमान में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

बेस्ट स्ट्रेट ड्राइव कौन खेलता है?

“वो एक बहुत ही अच्छे बैट्समैन हैं” कोहली या सचिन नहीं बल्कि इस क्रिकेटर के कवर ड्राइव को Cheteshwar Pujara ने बताया बेस्ट∼

इंटरव्यू के दौरान चेतेश्वर पुजारा से बेस्ट स्ट्रेट ड्राइव खेलने वाले खिलाड़ी का नाम पूछा गया तो उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि,

“मैं बचपन से सचिन तेंदुलकर को खेलता हुआ देख रहा हूं। मुझे लगता है कि उनसे बेहतर स्ट्रेट ड्राइव और कोई नहीं लगा सकता।”

चेतेश्वर पुजारा इससे पहले भी सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी की कई बार तारीफ कर चुके हैं। इसके अलावा भी कई सारे अलग-अलग शॉट्स खेलने को लेकर चेतेश्वर पुजारा से सवाल किए गए। उनसे पूछा गया कि बेस्ट रिवर्स ड्राइवर कौन सा खिलाड़ी खेल सकता है तो उन्होंने बिना झिझक किए एबी डिविलियर्स का नाम ले लिया।

इसके बाद उनसे बेस्ट स्कूल शार्ट पर पूछा गया तो उन्होंने जोस बटलर का नाम लिया। इसके साथ ही उनसे पूछा गया कि बेस्ट पुल शॉट कौन खेलता है तो इस पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम लिया।

 

ये भी पढ़िये : क्या शास्त्री-कोहली की गलती को दोहराएंगे द्रविड़-रोहित, फिल्डिंग कोच श्रीधर ने दिया जवाब

“भारत को 2 फाइनल में पहुंचाया फिर भी…”, फेल कप्तान बुलाए जाने पर छलका विराट कोहली का दर्द, ICC ट्रॉफी नहीं जीतने पर भी तोड़ी चुप्पी

Exit mobile version