Posted inक्रिकेट

“रोहित की वजह से….” चेतेश्वर पुजारा ने अपने आउट होने पर किया सनसनीखेज खुलासा, हिटमैन को ठहराया जिम्मेदार

&Quot;रोहित की वजह से....&Quot; Cheteshwar Pujara ने अपने आउट होने पर किया सनसनीखेज खुलासा, हिटमैन को ठहराया जिम्मेदार
"रोहित की वजह से...." Cheteshwar Pujara ने अपने आउट होने पर किया सनसनीखेज खुलासा, हिटमैन को ठहराया जिम्मेदार

“रोहित की वजह से….” Cheteshwar Pujara ने अपने आउट होने पर किया सनसनीखेज खुलासा, हिटमैन को ठहराया जिम्मेदार∼

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट अब निर्णायक मोड़ पर आता हुआ दिखाई दे रहा था। भारतीय टीम के 109 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाकर 88 रनों की बढ़त अपने नाम की। जवाब में भारतीय टीम के उपरी क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण महज 163 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 76 रन बनाने होंगे। टीम इंडिया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर धैर्य के साथ टिकने में नाकाम रहा। चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) ने 142 गेंदों में 59 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली। उन्होंने इस पारी में पांच चौके और एक शानदार छक्का लगाया। उन्होंने दूसरे दिन के खेल के बाद क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।

“अटैक और डिफेंस के बीच सही संतुलन खोजना होगा”

“रोहित की वजह से….” Cheteshwar Pujara ने अपने आउट होने पर किया सनसनीखेज खुलासा, हिटमैन को ठहराया जिम्मेदार

टीम इंडिया की दूसरी पारी में जहां एक तरफ लगातार विकेट गिरते जा रहे थे वहीं एक ऐसा खिलाड़ी भी था जो अंत तक मजबूती के साथ क्रीज पर डटा रहा। वो बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद प्लेयर चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) हैं। दूसरे दिन के खेल के बाद पुजारा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के बारे में बात करने के अलावा, बाकी बल्लेबाजों की कमियों को सामने लाया। उन्होंने कहा,

“यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद कठिन  है। यह आसान नहीं है और आपको अपने डिफेंस पर भरोसा करने की जरूरत है। आपको गेंद की पिच तक पहुंचने और लंबाई को जल्दी आंकने की कोशिश करने की जरूरत है। मैं जानता हूं कि यह काफी नहीं है लेकिन फिर भी (जीतने का) मौका है। आपको ऐसी पिचों पर ऐसा करने की जरूरत है, अगर आप डिफेंड करना जारी रखते हैं तो एक गेंद है जो उछलेगी और आपके दस्ताने से टकराएगी। ऐसे में आपको अटैक और डिफेंस के बीच सही संतुलन खोजने की जरूरत है। जब भी मुझे कोई ढीली गेंद मिलती थी तो मैं उसे बाउंड्र के बाहर भेजने की कोशिश करता था।”

“उसका कैच शानदार था”

“रोहित की वजह से….” Cheteshwar Pujara ने अपने आउट होने पर किया सनसनीखेज खुलासा, हिटमैन को ठहराया जिम्मेदार

चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) भारतीय टीम के इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के सामने घुटने नहीं टेके और पूरे संयम के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने 142 गेंदें खेली और 59 रन बेहतरीन पारी खेली। एक समय ऐसा था जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को समझ नहीं आ रहा था कि चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) को कैसे आउट करना है। आखिरकार कंगारू स्पिनर नेथन लायन ने उन्हें आउट किया और उनकी साहसिक पारी का अंत कर दिया। पुजारा ने अपने आउट होने की सबसे बड़ी वजह बताते हुए कहा,

“जब उसने (नेथन लायन) राउंड द विकेट गेंदबाजी की, तो उसकी लाइन थोड़ी बदल गई, वह ऑफ स्टंप की बजाय मिडिल और लेग स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी कर रहा था। मैं सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करना चाहता था। मैं इसे स्क्वायर लेग की तरफ हिट करना चाहता था लेकिन सतह की धीमी गति के कारण यह गेंद को लेग स्लिप में ले गया। स्मिथ का कैच शानदार था। थोड़ा निराश हूं.. जिस तरह से हम लय में आ रहे थे, अक्षर के साथ साझेदारी होने लगी थी हम कुछ और रन बना सकते थे। मैं कुछ और नए शॉट सीख रहा हूं ताकि जब तेज गति से रन बनाने हों तो मैं बना सकूं। मैं उस पर काम कर रहा हूं और मुझे विश्वास है कि जब भी जरूरत होगी मैं बड़ा शॉट खेल सकता हूं।”

 

यह भी पढ़ें: WTC Final: इंदौर में मिली हार तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होगी टीम इंडिया, इन दोनों टीम के बीच फाइनल में होगी भिड़त

“जहां मामले बड़े होते हैं वहां पुज्जी भाईया खड़े होते हैं”, चेतेश्वर पुजारा की लड़ाकू पारी ने जीता फैंस का दिल, तो जमकर उड़ा रोहित-विराट का मजाक

Exit mobile version