Posted inक्रिकेट

नाकुला में चीनी सेना ने की घुसपैठ, भारतीय सेना ने 20 सैनिको को किया धराशाई

नाकुला में चीनी सेना ने की घुसपैठ, भारतीय सेना ने 20 सैनिको को किया धराशाई

पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल  पर तनाव के बीच सिक्किम में भारत और चीन की सेना के बीच लड़ाई हुई है। बीते रविवार को करीब ढाई महीने के बाद कोर कमांडर स्तर की नौवें दौर की वार्ता की जो करीब 15 घंटे तक चली. इसी बीच सूत्रों के अनुसार एक खबर मिली कि 3 दिन पहले भारत और चीन के सैनिकों के बीच फिर एक बार झड़प हुई है.

चीन के 20 सैनिक को किया धराशाई

सूत्रों के अनुसार इस झड़प में भारत के 4 सैनिक घायल हुए हैं, जबकि चीन के 20 सैनिक घायल हुए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इस लड़ाई की वजह खुद चीनी सैनिक ही है. चीनी सैनिक एलएसी पार करने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद भारतीय जवानों से उनकी झड़प हो गई. भारतीय सैनिकों की प्रबलती देखने के बाद चीनी सैनिक ने अपने को पीछे हटाना ही उचित समझा.

अभी तक इस झड़प को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय क्षेत्र के साथ सभी प्वॉइंट पर मौसम की स्थिति खराब होने के बावजूद कड़ी चौकसी बरती जा रही है. प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार एलएसी पर तनाव के बीच सिक्किम में भारत और चीन की सेना के बीच फ्रेश झड़प हुई है.

खबरों की मानें तो तीन दिन पहले सिक्किम के ना कूला में चीनी सेना ने एलएसी की यथास्थिति को बदलने की कोशिश की थी. चीन के कुछ सैनिक भारतीय क्षेत्र में बढ़ने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को रोका जिसके बाद झड़प हुई.

15 घंटे बैठक से नहीं निकला निष्कर्ष

भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों के इस कदम से एलएसी पर हालात अभई चिंताजनक है. इस तनाव और चिंता को घटाने के लिए पूर्वी लद्दाख के मोल्डो में भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच कल 9वें दौर की बातचीत हुई. करीब 15 घंटे तक चली इस बैठक का कोई परिणाम देखने को नहीं मिला है, लेकिन भारत ने एलएसी पर तनाव को कम करने की अपील की.

आपको बता दें कि कोर कमांडर स्तर की सातवें दौर की वार्ता 12 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें चीन ने पेगोंग झील के दक्षिणी तट के आसपास सामरिक महत्व के अत्यधिक ऊंचे स्थानों से भारतीय सैनिकों को हटाने पर जोर दिया था, लेकिन भारत ने टकराव वाले सभी स्थानों से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया एक ही समय पर शुरू करने की बात कही थी.

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Exit mobile version