Indian Cricketer: दुनिया के सभी क्रिकेटर अपने लिए ही नहीं बल्कि टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. जिसके लिए वह घंटों मैदान पर मेहनत करते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसी भी हैं, जिनकी चोट उनके करियर के आड़े में आ जाती है. ऐसा ही हाल ही में भारतीय खिलाड़ी (Indian Cricketer) के साथ हुआ है. खबरें थी कि वह जल्द ही मैदान पर खेलता हुआ दिखाई देगा. लेकिन चोटिल होने की वजह से वह अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस का भी दिल टूट गया है. चलिए तो आगे बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी, जिसके खेलने का भारतीय प्रशंसक भी बेसब्री से इंतजार कर रह थे.
चोट की वजह से नहीं खेलेगा ये क्रिकेटर
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम (Indian Cricketer) के पूर्व गेंदबाज आर अश्विन हैं. जो कि लंबे समय बाद क्रिकेट मैदान में वापसी करने वाले थे. बता दें कि अश्विन बिग बैश लीग (BBL) में खेलने वाले थे. मैदान पर उतरते ही वो भारत के पहले पुरूष क्रिकेटर बन जाते, जो BBL में खेला हों.
लेकिन अब चोट की वजह से वह लीग से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद पूर्व भारतीय गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर दी है. हालांकि, वो अगर जल्दी रिकवर कर लेते हैं तो सिडनी थंडर उन्हें बीच सीजन भी खेलने के लिए बुला सकती है.
अश्विन ने इंस्टाग्राम पर फैंस को दी जानकारी
आर अश्विन ने अपनो पोस्ट में लिखा कि, “प्रिय थंडर नेशन, मैं खुद ये लिखना चाहता था।चेन्नई में आगामी सीज़न की तैयारी करते हुए मेरी घुटने (knee) में चोट लग गई। मेरा ऑपरेशन हुआ है और इसका मतलब है कि मैं इस बार BBL|15 (Big Bash League) नहीं खेल पाऊंगा। ये कहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है, क्योंकि मैं इस टीम का हिस्सा बनकर आपके सामने खेलने के लिए बहुत उत्साहित था। फिलहाल मेरा ध्यान रीहैब (rehab), रिकवरी (recovery) और पहले से भी ज्यादा मजबूत होकर वापसी करने पर है। जबसे मैंने क्लब से बात शुरू की थी, मुझे ट्रेंट, स्टाफ, खिलाड़ियों और आप सभी फैंस से सिर्फ गर्मजोशी और प्यार मिला है।
धन्यवाद कि आपने मुझे एक गेंद फेंकने से पहले ही “घर जैसा” महसूस कराया। मैं हर मैच देखूंगा और हमारी महिला व पुरुष दोनों टीमों को चीयर करूंगा। अगर मेरा रीहैब और सफर सही से चलता रहा, और डॉक्टर ने अनुमति दी, तो मैं सीज़न के आखिर में टीम से मिलने जरूर आना चाहूंगा — पर कोई वादा नहीं है, बस यही इरादा है। कृपया स्टेडियम में आते रहें और चियर करें। आपका सपोर्ट मेरे लिए जितना मायने रखता है, शायद आप सोच भी नहीं सकते।”
आर अश्विन का करियर
आर अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मुकाबले खेले हैं, वहीं, आईपीएल में 221 मैच खेलने के बाद उन्होंने 27 अगस्त 2025 को रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. अश्विन ने सोशल मीडिया पर फैंस को जानकारी दी थी और इसी का साथ उन्होंने कहा था कि वह अब विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए आजाद हैं. हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी ILT20 लीग में अनसोल्ड रहा, उन्हें खरीदने के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई दी. अश्विन ने अपना बेस प्राइस $120,000 रखा था. इसके बावजूद वह अनसोल्ड रहे.
ये भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: कितनी होगी आर अश्विन की BBL में सैलरी? कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें
