T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरूआत जल्द होने वाली है। जिसके लिए सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं। इसी बीच क्रिस गेल (Chris Gayle) का भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा हैं कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकती है।
Chris Gayle ने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर जताया शक
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रिस गेल (Chris Gayle) से भारत की जीत को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार तो है लेकिन उससे ज्यादा जीतने की उम्मीद वेस्टइंडीज की है। साथ ही क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मैच होने की भविष्यवाणी की है।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा हैं कि कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों के इस बार टीम में न होने से वेस्टइंडीज टीम को परेशानी तो होगी लेकिन वह इन सब दिक्कतों को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ेंगे।
कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं बने टीम का हिस्सा
बता दें कि क्रिस गेल (Chris Gayle) इस बार वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह पिछले साल ही टीम से बाहर हो गए थे। वहीं आंद्रे रसेल भी पिछले साल से ही वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक अपने रियायरमेंट का भी ऐलान नहीं किया हैं। इन तमाम क्रिकेटरों के साथ ही ड्वेन ब्रावो ने भी टी20 वर्ल्ड कप के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं पोलार्ड ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा हैं।
वेस्टइंडीज ने बनाया टीम में संतुलन
बात करें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में वेस्टइंडीज टीम की तो इस बार निकोलस पूरन की कप्तानी में टीम मैदान में उतरेगी। दिग्गज खिलाड़ियों की कमी के बावजूद भी इस बार टीम में कई शानदार खिलाड़ी शामिल हैं। बहरहाल टीम में बल्लेबाजों, ऑलराउंडर्स और तेज गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है। अब देखना यह है कि वेस्टइंडीज टीम टी20 वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढ़िये :
संन्यास के बाद Chris Gayle ने इस टीम लिए कोच बनने का ठोका दावा, बोले- अब कोई बात नहीं होगी|