Posted inक्रिकेट

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच सीएम नीतीश कुमार ने इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने की सलाह दे क्यों डाली

नीतीश कुमार

देश में मौजूदा समय में तेल और गैस के दाम आसमान छू रहें हैं। इस बीच रोज देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा हैं, आज भी आठवें दिन दामों में वृद्धि की गई है। महंगाई की मार झेलती जनता, रोज बढ़ती तेल की कीमतों से परेशान है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इलेक्ट्रिक वाहन प्रयोग करने सलाह देना कोई तुक बात नहीं है।

नीतीश कुमार ने दिया नपातुला बयान

देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के बीच एनडीए के साथी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है। उन्होंने बढ़ती कीमत से परेशान लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन प्रयोग करने की सलाह दे डाली है।

मंगलवार को मीडियाकर्मियों ने जब सीएम नीतीश कुमार से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल किया तो उन्हों कहा, “फिलहाल तो कीमत बढ़ीत हुई हैं लेकिन अगर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत न बढ़े और दाम घट जाए तो सब को अच्छा लगेगा।

इलेक्ट्रिक वाहन प्रयोग करने की दी सलाह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन प्रयोग करने की सलाह दी और कहा कि मैं भी खुद  इलेक्ट्रिक वाला वाहन प्रयोग करता हूं। यह वाहन पर्यावरण के लिए भी बेहतर है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों का प्रयोग तो सीधे तौर पर कम हो क्योंकि इसका असर सीधे पर्यावरण पर होता है।

पेट्रोल का दाम देश में शतक लगा चुका है

आपको बता दें कि देश में बीते कई दिनों से पेट्रोल शतक लगा रहा है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के भी पार चलें गए हैं। पेट्रोल ही नहीं डीजल की कीमतों में भी काफी तेजी  है और कई शहरों  में डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि, तेल के बढ़ते दामों का असर अब बिहार  की जनता पर भी पड़ने लगा है।

बता दें कि, बिहार की राजधानी पटना में लगभग 30 हजार ऑटो वालों ने अपने किराए को 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। जिससे आम लोगों को अब दो से तीन रुपये ज्यादा किराया देना पड़ रहा है। इस बीच महंगाई से परेशान जनता ने सरकार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की है।

Exit mobile version