Asia Cup 2025 : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला समाप्त हो चुकी है, अब टीम इंडिया 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में खेलेगी। क्रिकेट फैंस टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले आगामी टूर्नामेंट को लेकर बहुत उत्साहित है, इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड को लेकर खूब चर्चा चल रही है।
प्रशंसकों का यह कहना है की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिल सकती है, जो निरन्तरता के साथ प्रदर्शन नहीं कर पाता है।
इस खिलाड़ी को मिलेगी एशिया कप 2025 में जगह
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) के चयनकर्ता अगस्त के अंत तक सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। इस दौरान प्रशंसकों का यह कहना है की टीम में धाकड़ खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को भी जगह मिल सकती है।
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के अंतिम दो मैचों में सुंदर ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऐसे में इसका फायदा उनको एशिया कप 2025 के लिए मिल सकता है और भारतीय टीम के चयनकर्ता उन्हे एशिया कप 2025 के चयनित कर सकते है।
‘वन मैच विनर’ है खिलाड़ी
टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को लेकर प्रशंसकों का यह कहना है की वाशिंगटन सुंदर का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है, वहीं इनके प्रदर्शन में निरन्तरता की कमी रही है।
कई फैंस का मानना है कि चयनकर्ताओं को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में युवा और इन-फॉर्म खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना चाहिए था, जो हर मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सके।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले चेन्नई फैंस को लगा बड़ा झटका, एमएस धोनी की टीम हुई सस्पेंड
ऐसा रहा है टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने टी20 फॉर्मेट में 54 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है, इस दौरान 52 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 48 विकेट लेने में सफल रहे है। 15 रन देकर 3 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो स्टार प्लेयर ने 22 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाएं, जिसमें 50 रनों की एक अर्धशतकीय पारी शामिल है।
अगर एशिया कप 2025 के स्क्वाड में स्टार खिलाड़ी को जगह मिलती है तो उनकी कोशिश होगी की वह बेहतर प्रदर्शन करते हुए टी20 फॉर्मेट में भी नियमित रूप से अपनी जगह पक्की करें।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें