Posted inक्रिकेट

limelight से दूर गुमनाम जिंदगी जीने को मजबूर हैं ये comedians, कभी माने जाते थे कॉमेडी के बादशाह

Comedians

मुंबई: आज कल के फिल्मों के अलावा टीवी और वेब शोज को देखना भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ को फैमिली ड्रामा, खेल, सस्पेंस पर आधारित शो पसंद होते है। तो, वहीं कुछ लोगों को कॉमेडी शोज देखना काफी पसंद होता है। टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई कॉमेडियन (comedians) हैं। जिन्होंने, अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया है। राजू श्रीवास्तव से लेकर सुनील पॉल तक कई जाने-माने कलाकारों का नाम इनमें शामिल है। लेकिन कपिल शर्मा और भारती सिंह के आने के बाद ये कॉमेडी के धुरंधर कही खो से गए। आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो कॉमेडी के बादशाह माने जाते थे। लेकिन आज वह गुमनाम जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava)

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को इंडिया के बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन (comedians) के तौर पर जाना जाता है। बता दें कि राजू श्रीवास्तव द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, द कपिल शर्मा शो और कॉमेडी सर्कस जैसे शो में अपना कमाल दिखा चुके हैं। हालांकि अब राजू पहले की तरह मशहूर नहीं रहे वहीं, उनका कोई शो भी नहीं आता। बता दें कि राजू ने अपना ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है जहां पर वो लोगों को कॉमेडी सिखाते हैं। इसके अलावा राजू श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर अपनी फनी वीडियोज भी शेयर करते हैं। लंबे समय से राजू श्रीवास्तव किसी शो में नहीं नजर आए हैं।

सुदेश लहरी (Sudesh Lahiri)

सुदेश लहरी (Sudesh Lahiri) एक भारतीय कॉमेडियन (comedians) और टीवी कलाकार हैं। यह पंजाबी फिल्मों और कॉमेडी शो में नजर आते हैं। एक समय ऐसा था जब सुदेश ने अपनी शानदार कॉमेडी से देशभर के लोगों का दिल जीत लिया था। उन्होंने अपनी कॉमेडी से अच्छी खासी पहचान बनाई थी। आपको बता दें कि सुदेश  ने अपने करियर की शुरुआत “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 2” से प्रतिभागी के तौर पर की थी। उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म “रेडी” में भी काम किया है। इस फिल्म के बाद उनकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही यह लाइमलाइट से दूर हो गए। सुदेश लहरी साल 2018 में टीवी शो “द ड्रामा कंपनी” में आखिरी बार नजर आए थे। हालांकि वह कभी-कभी ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी नजर आते रहते हैं।

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover)

कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहने के बाद सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) कई फिल्मों और वेब शो में काम किया। हाल ही में सुनील ग्रोवर सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में धमाल मचाते नजर आए थे। हालांकि कपिल के शो से दूरी बनाने सुनील टीवी पर दोबारा अपना जादू नहीं चला पाए। सुनील ग्रोवर ने कई बार नए नए शोज के जरिए टीवी पर धमाकेदार वापसी करने की लेकिन, हर बार वे असफल रहे।

एहसान कुरैशी (Ahsaan Qureshi)

दुनिया भर में अपनी बेहतरीन कॉमेडी से धूम मचाने वाले कॉमेडियन (comedians) अहसान कुरैशी (Ahsaan Qureshi) को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में अच्छा खासा नाम कमाया है। यह अपनी कॉमेडी से अच्छे-अच्छे कॉमेडियन (comedians) को टक्कर देते थे। लेकिन, अब अहसान कुरैशी गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। बता दें कि अहसान के बोलने का अंदाज दर्शकों को बहुत पसंद आता था। आपको बता दें कि अहसान कुरैशी “बॉम्बे टू गोवा”, “एक पहेली लीला” और “लाइफ की ऐसी की तैसी” में काम कर चुके हैं। यह “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के रनर अप रहे थे। साल 2018 में “ये उन दिनों की बात है” में प्रिंसिपल पांडे के किरदार में आखिरी बार नजर आए थे।

विजय ईश्वरलाल पवार (Vijay Ishwarlal Pawar)

विजय ईश्वरलाल पवार एक ऐसे कॉमेडियन (comedians) हैं। जिन्होंने, बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों और सेलेब्स की सटीक मिमिक्री कर अच्छा खासा नाम कमाया था। आपको बता दें कि विजय ईश्वरलाल पवार (Vijay Ishwarlal Pawar) टीवी के कई शो और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। यह साल 2008 में सोनी टीवी के कॉमेडी सर्कस के दूसरे शो के विजेता रह चुके हैं। यह साल 2015 में कॉमेडी नाइट्स बचाओ में भी नजर आए थे। फिलहाल में विजय ईश्वरलाल पवार ला इमलाइट से दूर गुमनामी की जिंदगी बिता रहे हैं।

सुनील पॉल (Sunil Pal)

मशहूर भारतीय कॉमेडियन (comedians) सुनील पाल (Sunil Pal) को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाई थी। आपको बता दें कि सुनील पाल स्टार वन पर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के विजेता रहे हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी हास्य भूमिका निभाई है। 2007 में आई फिल्म “बॉम्बे टू गोवा” में भी सुनील पाल नजर आ चुके हैं। सुनील पाल का कॉमेडी को लेकर अपना स्टाइल ही अलग था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आता था। बता दें कि साल 2018 में “कॉमेडी चैंपियन” में सुनील पाल आखिरी बार दिखाई दिए थे।

राजीव निगम (Rajeev Nigam)

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 2 में धमाल मचा चुके राजीव निगम का नाम आज भी लोगों को अच्छी तरह से याद है। बता दें कि अपनी कॉमेडी से राजीव निगम (Rajeev Nigam) ने कॉमेडी सर्कस में खूब रंग जमाया है। कॉमेडी सर्कस बंद होने के बाद राजीव की किस्मत के सितारे में गर्दिश में आ गए। हालांकि बीच बीच में राजीव निगम छोटे-छोटे रोल निभाते नजर आए थे। काम न मिलने की वजह से राजीव निगम यू ट्यूब पर द राजीव निगम नाम का एक शो होस्ट करते हुए नजर आते हैं।

राजीव ठाकुर (Rajeev Takur)

इस लिस्ट में अगला नाम राजीव ठाकुर का आता है। राजीव ठाकुर ने कई साल तक कॉमेडी सर्कस के जरिए फैंस के दिलों पर राज किया है। कुछ समय से राजीव ठाकुर टीवी की दुनिया से लगभग गायब ही हो गए हैं। हालांकि इस बीच वह कभी-कभी कपिल शर्मा के शो पर नरज आते रहते हैं।

परेश (Paresh Ganatra)

स्टार प्लस के सुपरहिट कॉमेडी शो ‘बा बहू और बेबी’ में काम कर चुके टीवी एक्टर परेश (Paresh Ganatra) भी एक शानदार कॉमेडियन (comedians) हैं। परेश कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं। परेश ने कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो में भी काम किया है। कुछ समय पहले ही परेश भाखरावाड़ी नाम के कॉमेडी शो में नजर आए थे।

Exit mobile version