Posted inक्रिकेट

पाकिस्तान की हार का बलूचिस्तान से कनेक्शन, इन दो खिलाड़ियों ने जान बुझ कर बैठाया टीम का भट्ठा!

Connection-Of-Pakistan-Defeat-With-Balochistan

Pakistan : न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की करारी हार ने एक बार फिर टीम की अंदरूनी समस्याओं को उजागर कर दिया है। खराब बल्लेबाजी, लचर गेंदबाजी और रणनीति की नाकामी—हर पहलू में टीम बिखरी हुई नजर आई। लेकिन इस हार का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अब सवाल उठ रहे हैं। क्या यह सिर्फ एक बुरा दिन था या फिर टीम के भीतर कोई और खेल खेला जा रहा था? इस बार भी चर्चा इसी ओर घूम रही है।

किन खिलाड़ियों ने बिगाड़ा खेल?

शाहीन शाह अफरीदी, जिनसे पाकिस्तान (Pakistan) को हमेशा घातक गेंदबाजी की उम्मीद रहती है, इस मैच में पूरी तरह से बेअसर दिखे। उनकी गेंदबाजी में वह धार नहीं थी जो उन्हें दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल करती है।

वहीं, बल्लेबाजी में सलमान अली आगा ने निराश किया। उनकी धीमी बल्लेबाजी और अहम समय पर विकेट गंवाने से पाकिस्तान (Pakistan) की रनगति प्रभावित हुई। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस ने सवाल उठाया है कि क्या यह सिर्फ एक खराब दिन था या फिर टीम के भीतर कोई साजिश चल रही थी?ॉ

यह भी पढ़ें-सलमान खान की वो खूबसूरत एक्ट्रेस जिसने अपने हाथों से खुद बिगाड़ा अपना चेहरा, करोड़ों फूंकने के बाद भी नहीं सुधरी शक्ल

बलूचिस्तान कनेक्शन: नया विवाद?

बलूचिस्तान पाकिस्तान (Pakistan) का एक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, जहां लंबे समय से अलगाववादी गतिविधियां चल रही हैं। राजनीतिक अस्थिरता और केंद्र सरकार के साथ टकराव के कारण इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को लेकर हमेशा अलग-अलग धारणाएं बनी रहती हैं।

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो बलूचिस्तान से आने वाले खिलाड़ियों को पाकिस्तान (Pakistan) में हमेशा संदिग्ध नजरों से देखा जाता है। शाहीन शाह अफरीदी और सलमान अली आगा का बलूचिस्तान से हैं, जिससे इस विवाद ने और जोर पकड़ लिया है।

क्या Pakistan टीम में गुटबाजी हावी है?

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है। पहले भी कई बार खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव की खबरें आई हैं। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि टीम में पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान के खिलाड़ियों के बीच अदृश्य खींचतान चल रही है, जिसका असर मैदान पर भी दिखता है।

अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो यह विवाद गहराता जाएगा। पाकिस्तान (Pakistan) टीम को अगले टूर्नामेंट्स के लिए एकजुट करने की जरूरत है, वरना टीम की हार का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें-Team India में मौका नहीं मिलने के बाद 2 भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अब विदेशी टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Exit mobile version