भारत में कोरोना का कहर हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है।देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं।अगर इसकी तुलना बीते दिने से करें तो यह मुकाबले में 21 फीसद अधिक हैं।सबसे ज्यादा कोरोना का कहर दिल्ली, महाराष्ट्र और मेट्रो शहरों में देखे जा रहे हैं।हाल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 1.41 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अभी तक ओमिक्रोन वेरिएंट के 3 हजार से अधिक मामले मिल चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा केस
India reports 1,41,986 fresh COVID cases, 40,895 recoveries, and 285 deaths in the last 24 hours
Daily positivity rate: 9.28%
Active cases: 4,72,169
Total recoveries: 3,44,12,740
Death toll: 4,83,463Total vaccination: 150.06 crore doses pic.twitter.com/ptYMOqdegy
— ANI (@ANI) January 8, 2022
देश में कोरोना का कहर तेजी से अपना पांव पसारने में लगा है। कोरोना का कहर थमने की जगह लगातार बढ़ता ही जा रहा है।हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार भारत में एक दिन में 1,41,986 नए कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ। इसको मिलाकर अब तक Covid-19 के कुल 3,53,68,372 मामले हो गए।देश में पिछले 11 दिन में कोरोना का कहर 22 फीसद बढ़ गया हैं।अगर 28 दिसंबर के कोरोना मामलो में नजर डाले तो बता दें उस दिन 6,358 मामले रिकॉर्ड किए गए थे बल्कि बीते 24 घंटे के दौरान देश में 285 लोगों की मौत हुई है।
देशभर में ओमिक्रॉन के 3,071 मामले
कोरोना कहर की तीसरी लहर में ऑमिक्रोन वेरिएंट ने तेज रफ्तार पकड़ी हुई है।देश में अभी तक कोरोना वायरस के Omicron वेरिएंट के 3,071 मामले सामने आए हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा शनिवार सुबह के आंकड़ों के मुताबिक, इन 3,071 मामलों में से 1,203 ठीक हो गए हैं या माइग्रेट हो गए हैं।इस समय देश में महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 876 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284 और गुजरात में 204 मामले दर्ज किए गए।
सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में कोरोना के हाल
1. महाराष्ट्र
कोरोना के बढ़ते मामलो में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र भी शामिल है। शुक्रवार को यहांं 40,925 लोग संक्रमित पाए गए। ठीक होने की संख्या 14,256 पाई गई और 20 लोगों की मौत का शिकार बने। अब तक राज्य में 68.34 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 65.47 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,41,614 लोगों की मौत हो गई।
2. पश्चिम बंगाल
इस महामारी ने लोगों को एक बार फिर से मुसीबत में ला खड़ा है। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को 18,213 लोग संक्रमित पाए गए। तो वहीं 7912 लोग ठीक भी हुए और 18 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 17.11 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
3. दिल्ली
दिल्ली में शुक्रवार को 17,335 लोग संक्रमित पाए गए। 8951 लोग ठीक हुए और 9 मौतें दर्ज की गईं। अब तक राज्य में 15.06 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 14.41 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 25136 लोगों की मौत हो गई।