Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6,6…. 13 छक्के, 13 चौके, 162 रन –बेबी एबी का बल्ला बोला आग, टी20 क्रिकेट में मचाया कोहराम

Cricket-13-Sixes-13-Fours-162-Runs-Baby-Abs-Bat-Spoke-Fire-Created-Havoc-In-T20-Cricket

Cricket: क्रिकेट (Cricket) जगत में इस वक्त एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है जो अगर चाहे तो पलक झपकते ही मैच का रुख बदल कर रख सकते हैं. आज हम ऐसे ही एक सिक्सर किंग की बात कर रहे हैं जो मैदान पर रहे और चौको- छक्को की बरसात ना हो यह तो संभव ही नहीं है. यही वजह है कि इस खिलाड़ी के आते ही अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी खौफ में आ जाते हैं.

आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की चर्चा करने जा रहे हैं जिसने मैदान पर हर कोने में चौके- छक्के लगाकर गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी जिन्हें आउट करने के लिए गेंदबाजों ने कई तरह के पैतरे लगाए, जब तक इस खिलाड़ी का विकेट गिरता तब तक इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए एक मजबूत पारी खेल ली थी. नतीजा यह हुआ कि उन्होंने अपनी टीम के लिए एक बहुत ही अहम भूमिका निभाई जिसका फायदा आगे आने वाले बल्लेबाजों ने उठाया.

Cricket: बेबी एबी का बल्ला बना आग

हम यहां जिस खिलाड़ी (Cricket) की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं डेवोल्ड ब्रेविस है जिन्हें बेबी एबी के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल एबी डी विलियर्स किस तबके के खिलाड़ी हैं, यह तो हर कोई जानता है. यही वजह है कि इस खिलाड़ी में उनकी छवि और उनकी तरह बल्लेबाजी करने की क्षमता नजर आती है जिस कारण इन्हें छोटा एबी डिविलियर्स भी कहा जाता है. अपनी टीम टाइटंस के लिए बल्लेबाजी करते हुए डेवोल्ड ब्रेविस ने 57 गेंद में 162 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 13 छक्के लगाए.

जब यह खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे थे तो इन्होंने 284.21 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई करने का काम किया, जिनके आगे विरोधी गेंदबाज हाथ जोड़ते हुए नजर आए. आपको बता दे कि अपनी टीम (Cricket) के लिए ओपनिंग करते हुए अगर कोई खिलाड़ी ऐसी पारी खेलता है तो आगे आने वाले बल्लेबाजों को भी हाथ खोलकर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है और टीम के खिलाड़ियों ने इसका भरपूर रूप से फायदा उठाया और एक मजबूत स्कोर अपनी टीम के लिए बनाया.

चौकों- छक्को से टी-20 में मचाया कोहराम

हम यहां पर क्रिकेट (Cricket) साउथ अफ्रीका टी-20 चैलेंज सीरीज की बात कर रहे हैं जहां नाइट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां टाइटंस ने बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 271 रन बना डालें. इसके जवाब में नाइट की टीम 230 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई और टाइटंस ने 41 रन से इस मुकाबले को अपने नाम किया.

टाइटंस की जीत के हीरो रहे डेवाँल्ड ब्रेविस अपनी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए जिनके दम पर उनकी टीम को यह जीत मिली. उसके बाद जो भी खिलाड़ी क्रिज पर बल्लेबाजी करने आए, सबने जमकर चौके- छक्को में ही केवल गेंदबाजों से डील किया.

Read Also: भारतीय खिलाड़ी अगर IPL में रहेंगे फ्लॉप, फिर भी गंभीर नहीं करेंगे टीम इंडिया से बाहर

Exit mobile version