क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल माना जाता है, जहां खिलाड़ियों का फिट रहना काफी जरूरी है, तभी वह मैदान पर अच्छे-अच्छे शॉट खेलने में सक्षम हो पाते हैं. कई बार जो खिलाड़ी अपने फिटनेस पर ध्यान नहीं देते हैं, उन्हें विकेट के बीच दौड़ लगाने में या फिर चौके-छक्के लगाने में परेशानी होती है, पर आज हम दुनिया के पांच ऐसे भारी भरकम क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका वजन जानकर आप पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे.
Cricket: रहकीम कॉर्नवाल
आप ये जानकर पूरी तरह हैरान रह जाएंगे कि वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी 140 किलो का है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर है. उन्होंने 10 टेस्ट मैच खेलने के साथ ही बीपीएल और सीपीएल में भी हिस्सा लिया है.
ड्वेन लिवरोक
बरमूडा क्रिकेट (Cricket) टीम का यह खिलाड़ी इतने भारी भरकम होने के बावजूद भी फील्डिंग में काफी ज्यादा फुर्तीले नजर आते हैं, जिनका वजन करीब 127 किलोग्राम है. रॉबिन उथप्पा द्वारा खेली गई गेंद को इस खिलाड़ी ने जिस तरह से डाइव लगाकर पकड़ा था, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
आजम खान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आजम खान का वजन करीब 110 किलोग्राम बताया जाता है जिन्होंने इतना भारी भरकम होने के बावजूद भी अपनी टीम के लिए कई दफा बेहतरीन खेल दिखाया है. कभी भी इस खिलाड़ी का वजन उनके करियर पर हावी होता नजर नहीं आया.
इंजमाम उल हक
इस लिस्ट में एक और पाकिस्तान क्रिकेट (Cricket) टीम के पूर्व खिलाड़ी का नाम शामिल है जिनका वजन 100 किलोग्राम के आसपास बताया जाता है. इंजमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं जिससे इस बात का पता चलता है कि उन्होंने 100 किलो का होने के बावजूद भी अपनी टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व किया है.
रमेश पवार
इस लिस्ट में भारत के एक क्रिकेटर (Cricket) का भी नाम शामिल है जिनका वजन 90 किलोग्राम के आसपास बताया जाता है. इसके बावजूद भी उन्होंने भारत के लिए शानदार क्रिकेट खेला. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रहे रमेश पवार ने कभी भी अपने करियर में अपने वजन को बाधा बनने नहीं दिया.