Posted inक्रिकेट

फैंस को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज के बीच मैच फिक्सिंग में गिरफ्तार हुए तीन खिलाड़ी

Cricket Big Shock For Fans, Three Players Arrested For Match Fixing During Test Series

Cricket : मौजूदा समय में क्रिकेट जगत में 3 टेस्ट शृंखला खेली जा रही है, इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है, वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रही है। जबकि न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के मध्य भी टेस्ट शृंखला खेली जा रही है। इस दौरान श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मुकाबलें में अफ्रीकी टीम जीत की ओर बढ़ रही है। इस बीच साउथ अफ्रीका से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां पर पूर्व क्रिकेटर को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Cricket : फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार हुआ ये खिलाड़ी

Cricket

इन दिनों श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका (SL vs SA) के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है, तेंबा बवूमा की अगुवाई वाली टीम श्रीलंका को मुकाबले में हराने की ओर बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर को फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वह कोई और नहीं स्टार खिलाड़ी रहे लोनवाबों सोतसोबे है। धाकड़ खिलाड़ी के साथ-साथ 2 अन्य क्रिकेटरों को भी गिरफ्तार किया गया है।

इस टूर्नामेंट का है मामला

Lonwabo Tsotsobe

इस समय श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका (SL vs SA) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के बीच लोनवाबो सोतसोबे (Lonwabo Tsotsobe) के साथ तामसान्का सोलकिले और एमबलाती जैसे खिलाड़ी भी शामिल है। दरअसल इन खिलाड़ियों पर 9 साल पहले दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले पुराने टी20 टूर्नामेंट रैम स्लैम में एक फिक्सिंग का मामला जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: 23 करोड़ मिलते ही वेंकटेश अय्यर की असलियत आई सामने, सैयद मुश्ताक में ही खुली पोल, 17 की इकोनॉमी से लुटाए जमकर रन

इन दिग्गजों को किया है आउट

Lonwabo Tsotsobe

फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज लोनवाबों सोतसोबे ने तीनों प्रारूपों में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान एकदिवसीय प्रारूप में इन्होंने 61 मैचों में 94 विकेट अपने नाम किए है, वहीं 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 9 विकेट लेने में सफल रहे थे। जबकि 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18 विकेट हासिल किए है। धाकड़ खिलाड़ी ने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली तथा रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी आउट किया है।

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर से पहले दिल्लीवासियों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार हर महीने आपके खाते में डालेंगी 2500 रूपये

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version