Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6,6,6..,कैरेबियाई बल्लेबाज का वनडे में असली तांडव, सिर्फ 16 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

Cricket-Caribbean-Batsmans-Real-Havoc-In-Odi-Hit-Fifty-In-Just-16-Balls

Cricket: वेस्टइंडीज क्रिकेट (Cricket) टीम में एक से बढ़कर एक ऐसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है जो अगर चाहे तो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कमाल दिखा सकते हैं. आज हम ऐसे ही एक कैरेबियाई बल्लेबाज की तूफानी पारी की बात कर रहे हैं, जिसे वनडे में ऐसा तांडव मचाया जिसा देखकर लग रहा था कि मानो ये खिलाड़ी T20 फॉर्मेट में खेल रहा हो, जिन्होंने हर दूसरी गेम पर चौके-छक्को के साथ गेंदबाजों को डील किया.

इस कैरेबियाई बल्लेबाज (Cricket) का कहर मैदान पर कुछ ऐसा था कि मात्रा 16 गेंद में ही इन्होंने 50 लगा दी, जिनके सामने विरोधी गेंदबाज पूरी तरह से हक्के-बक्के नजर आए और उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर इस खिलाड़ी के आगे किस तरह की गेंद डालें. खास बात यह है कि निचले क्रम में इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए यह पारी खेली जो कई मायने में शानदार रही.

Cricket: कैरेबियाई बल्लेबाज का वनडे में असली तांडव

हम यहां जिस कैरेबियाई खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मैथ्यू फोर्ड है, जिन्होंने वनडे मैच में टी-20 की तरह बल्लेबाजी करके इतिहास रच दिया है. 23 साल के इस क्रिकेट (Cricket) खिलाड़ी ने अपने पारी की शुरुआत करने के साथ ही आक्रामक रूप से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था. ऐसा बहुत कम ही बार देखने को मिलता है जब आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आया कोई खिलाड़ी इस तरह आक्रामक रूप से खेल दिखाता है,

लेकिन मैथ्यू फोर्ड ने इस मुकाबले में जमकर कहर मचाया, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 19 गेंद में कुल 58 रन बनाएं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और 8 छक्के लगाए. इन्होंने 305.26 के स्ट्राइक रेट से आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी जिनके सामने अच्छे से अच्छे खिलाड़ी भी नतमस्तक नजर आए. टीम के लिए अच्छी बात यह रही कि टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के जितने भी खिलाड़ी क्रिज पर आए, उन्होंने अपने बल्ले से कुछ ना कुछ योगदान जरूर दिया.

सिर्फ 16 गेंद में ठोकी 50

23 वर्षीय मैथ्यू ने वनडे मैच में सबसे तेज 50 की बराबरी कर ली है, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मात्र 16 गेंद में यह कारनामा किया है. इसी के साथ उन्होंने एबी डी विलियर्स के सबसे तेज वनडे अर्धशतक की बराबरी कर ली है. आपको बता दे कि शुक्रवार को वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जहां 8 विकेट पर 352 रन वेस्टइंडीज की टीम ने बनाए. टीम की ओर से केसी कार्टी ने सबसे ज्यादा 102 रन बनाए लेकिन उनके इस शतक पर मैथ्यू फोर्ड का अर्धशतक भारी पड़ गया.

मैथ्यू के 96.55 रन बाउंड्री से आए जो वनडे मैच मे सबसे ज्यादा है. हैरानी की बात यह है कि केसी कारटी और मैथ्यू की बेहतरीन पारी के बावजूद भी वेस्टइंडीज की टीम यह मैच नहीं जीत पाई. दरअसल आयरलैंड क्रिकेट (Cricket) टीम की पारी शुरू होने से पहले ही तेज बारिश आ गई और आयरलैंड की पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जिस कारण यह मैच बे नतीजा रहा.

Read Also: 37 की उम्र में टीम इंडिया में वापसी, संन्यास की कगार पर खड़ा ये खिलाड़ी फिर करेगा इंग्लैंड में धमाका

Exit mobile version