Cricket: क्रिकेट (Cricket) जगत में इंग्लैंड की टीम एक ऐसी टीम मानी जाती है जिसका सामना करने से अच्छे से अच्छी टीम भी कतराती है क्योंकि इस टीम में धाकड़ बल्लेबाजों के साथ-साथ बेहतरीन ऑल राउंडर और एक से बढ़कर एक खतरनाक गेंदबाजों की भरमार होती है, जो किसी भी वक्त पलक झपकते मैच का रुख पलट सकते हैं,
लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि इसी इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीम मात्र 15 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई तो शायद आप इस बात पर विश्वास नहीं कर पाएंगे लेकिन इंग्लैंड के इस शर्मनाक रिकॉर्ड से वर्ल्ड क्रिकेट (Cricket) में खलबली मच गई है जो इसे कभी भी याद नहीं रखना चाहेगी.
Cricket: इंग्लैंड की दिग्गज टीम 15 रन पर हुई आउट
यह विश्वास कर पाना काफी मुश्किल है कि इंग्लैंड जैसी टीम 15 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. लेकिन क्रिकेट में ऐसा भी दृश्य देखने को मिला जब मैदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का बल्ला पूरी तरह खामोश नजर आया. हम साल 1922 में खेले गए काउंटी चैंपियनशिप की बात कर रहे हैं जो मुकाबला हैम्पशायर और वार्विकशायर के बीच खेला गया. इस मुकाबले में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि पहले इनिंग में हैम्पशायर की टीम मात्र 15 के स्कोर पर ऑल आउट हो जाएगी.
इस टीम के आठ ऐसे खिलाड़ी रहे जो बिना कोई स्कोर बनाएं शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे. जब यह मुकाबला हो रहा था तो हैम्पशायर की पहली इनिंग के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था कि खिलाड़ी बस आ रहे हैं और दर्शन देकर जा रहे हैं. टीम के टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी ने इस मुकाबले में कोई खास योगदान नहीं दिया. मिडिल ऑर्डर में बस फिल मीड और लॉर्ड टेनिशन ने 6 और 4 रन का स्कोर बनाया. वहीं विलियम शिर्ली एक के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे और 15 के स्कोर पर पूरी तरह से धराशाई हो गए.
वर्ल्ड क्रिकेट में मची खलबली
काउंटी चैंपियनशिप में इस रोचक मुकाबले (Cricket) की अगर बात करें तो हैम्पशायर की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके जवाब में वार्विक शायर की टीम ने पहले इनिंग में 223 और दूसरे इनिंग में 158 रन का मजबूत स्कोर बनाया.
इसके जवाब में जब हैम्पशायर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पहले इनिंग में तो टीम 15 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई जिससे विरोधियों को लगा कि यह टीम कुछ नहीं कर पाएगी, लेकिन दूसरे इनिंग में इस टीम ने जो तहलका मचाया, वह भी लोगों की उम्मीद से पड़े था.
टीम के सभी खिलाड़ियों ने मचाया तहलका
हैम्पशायर की टीम ने दूसरे इनिंग में 521 रन का मजबूत स्कोर बनाया जो सब की कल्पना से परे था. जो भी खिलाड़ी पहले इनिंग में अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए थे, उन सभी ने अपने बल्ले से रौद्र रूप मचाया और दूसरे इनिंग में यह मजबूत पारी खेली.
टीम के लिए टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडल ऑर्डर के खिलाड़ियों ने जमकर तहलका मचाया. नतीजा यह हुआ कि 155 रन के बड़े अंतर से हैम्पशायर की टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल की.
Read Also: IPL 2025 की सबसे बड़ी बर्बादी, 10 करोड़ में खरीदा, फिर भी नहीं मिला एक मैच खेलने का मौका