इंग्लैंड क्रिकेट (Cricket) टीम ने पूरी दुनिया में अपने दमदार खेल से परचम लहरा दिया है. उनका सामना करने में अच्छी-अच्छी टीमों की हवा टाइट हो जाती है. इंग्लैंड टीम के पास टॉप ऑर्डर से लेकर मजबूत मिडिल ऑर्डर और एक बेहतरीन गेंदबाजी इकाई है, जो किसी भी टीम को पलक झपकते ही हराने का साहस रखती है. मगर आज हम इंग्लैंड टीम की एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपको बिल्कुल भी विश्वास नहीं होगा.
हम यहां ऐसे मैच की बात कर रहे हैं जब अंग्रेजों की पूरी टीम मात्र तीन रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड जैसी टीम के 10 बल्लेबाज इस मुकाबले में बिना कोई स्कोर बनाए जीरो पर आउट हो गए जहां क्रिकेट.(Cricket) में बनाए गए शर्मनाक रिकॉर्ड को यह टीम कभी भी याद नहीं रखना चाहेगी. इस मैच में टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी बल्ले और गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए
Cricket: अंग्रेजों की पूरी टीम 3 रन पर हुई ढेर
यह सुनकर ही आपका दिमाग घूम गया होगा कि अंग्रेजों की पूरी टीम मात्र तीन रन पर ढे़र हो गई है लेकिन इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद क्रिकेट फैंस ने कभी नहीं की. क्रिकेट के इस आंकड़े को कभी भी इंग्लैंड की टीम याद नहीं रखना चाहेगी. हम यहां चेशायर लीग थर्ड डिवीजन में हेसलिंगटन और विरल क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए रोचक मुकाबले की बात कर रहे हैं. इस मुकाबले में 109 रन के लक्ष्य का पीछा करने जब विरल क्रिकेट क्लब की टीम उतरी तो बुरी परिस्थिति में नजर आई.
टीम के 10 बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए. इस मुकाबले की बात करें तो नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने उतरे राँब्शन ने मात्र एक रन बनाए और दो रन एक्स्ट्रा मिलने के कारण यह टीम बस तीन का स्कोर बना पाई. इसके अलावा इस मैच में यह टीम और कुछ भी खास करने में सक्षम नहीं रही. इस मैच (Cricket) में पूरी तरह से हैसलिंगटन के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला.
10 बल्लेबाज जीरो पर हुए आउट
इस मुकाबले की अगर बात करें तो हैसलिंगटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन का मजबूत स्कोर बनाया और अपने विरोधियों को टी-20 मैच में 109 रन का लक्ष्य दिया लेकिन इस टीम ने भी उम्मीद ये नहीं की थी कि इसके जवाब में विरल क्रिकेट क्लब इतनी बुरी तरह से फ्लॉप होगी.
इस मुकाबले (Cricket) में देखा जाए तो हैसलिंगटन की ओर से इस्टेड और ग्लैडहिल ने छह और चार विकेट लेकर विरल क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को पूरी तरह से बैक फुट पर धकेल दिया. हैसलिंगटन की टीम ने इस मुकाबले में मजबूत बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी धमाल दिखाया और पूरी तरह से इस मैच पर अपना कब्जा जमाए रखा जिस कारण विरल क्रिकेट क्लब चाहकर भी कुछ नहीं कर पाई.