Cricket: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Cricket) टीम का नाम सुनते ही दुनिया की बड़ी से बड़ी टीम भी उनके सामने नतमस्तक होने को तैयार हो जाती है, क्योंकि जब यह टीम क्रिकेट के मैदान पर उतरती है तो एक नया रिकॉर्ड बनना तय होता है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऐसे ही एक खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जो तूफान उठाया है, उसकी किसी भी खिलाड़ी द्वारा कल्पना नहीं की जा सकती जिसने अपने बल्ले से आग उगलते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
इस खिलाड़ी ने आंधी तूफान जैसी बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए, जिन्होंने अपनी पारी के दौरान एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े शॉट लगाए जिसे हर कोई बस देखता ही रह गया.
Cricket: इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अकेले कूटे 437 रन
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बिल पाँन्सफोर्ड है जिन्होंने अपनी टीम विक्टोरिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए शानदार तरीके से पारी का आगाज किया. बिल पाँन्सफोर्ड ने इस मैच में कुल 437 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 42 चौके लगाए. इस मुकाबले में बिल पाँन्सफोर्ड के साथ ओपनिंग करने उतरे कप्तान बिलवुडफुल ने 31 का योगदान दिया.
इसके बाद वह आउट हो गए जहां दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बिल पाँन्सफोर्ड ने अपनी टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई और अपनी टीम के लिए एक ऐसा स्कोर खड़ा किया जो टीम के सभी खिलाड़ी मिलकर भी नहीं कर पाए. यही वजह है कि इस मुकाबले (Cricket) में उनकी टीम को मजबूती हासिल हुई.
पलक झपकते तोड़े सारे रिकॉर्ड
हम यहां 1927 से 1928 सीजन के बीच खेले गए शेफिल्ड शिल्ड की बात कर रहे हैं जहां क्वींसलैंड की टीम (Cricket) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके जवाब में विक्टोरिया की टीम ने बिल पाँन्सफोर्ड के 437 रन के बदौलत 793 रन का मजबूत स्कोर बनाया.
इसके जवाब में जब क्वींसलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो 189 और 407 रन का स्कोर बनाकर टीम आउट हो गई जहां विक्टोरिया ने पहली इनिंग और 197 रन के बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम किया जहां खिलाड़ियों का मजबूत और दमदार प्रदर्शन अपनी टीम के लिए काम आया.