10 एंड्रयू फ्लिटॉफ
इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स का नाम शामिल न हो। अपनी गेंदबाजी से धाकड़ से धाकड़ बल्लेबाजों का विकेट्स चटकाने वाले रिचर्ड्स ने बल्लेबाजी से भी गेंदबाजों को काफी छकाया था।
अपने Test Cricket करियर में रिचर्ड्स ने 84 छक्के लगाए। रिचर्ड्स के दिनों में बाउंसर्स पर भी लगाम नहीं होती थी बावजूद इसके उन्हें सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता था। उन्होंने 86.07 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 50.24 की औसत से 121 टेस्ट मैचों में 8540 रन बनाए।