5. क्रिस गेल का गोल्डन बैट
बता दें ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी20 लीग बीबीएल (BBL) में एक वक्त खिलाड़ियों को रंगीन बल्लों के उपयोग करने की परमीशन थी। इसी कड़ी में यूनिवर्स बॉस के नाम से पहचाने जाने वाले क्रिस गेल (Chris Gayle) ने ऐसे ही एक कलर फुल बल्ले (Cricket bat) का इस्तेमाल किया था। वह रंगीन बैट का इस्तेमाल करने वाले पहले खिलाड़ी थे। गेल गोल्डन कलर के बल्ले के साथ मैदान पर आए थे और विरोधियों के खूब छक्के छुड़ाए. बहुत से लोगों का मानना था इस बैट के अंदर मेटल है।