Posted inक्रिकेट

क्रिकेट जगत में हड़कंप, पाक एयर स्ट्राइक में 3 खिलाड़ी मरे, अफगानिस्तान ने रद्द की सीरीज

Cricket-Jagat-Mein-Hadkamp-Pak-Air-Strike-Mein-3-Khiladi-Mare

Air Strike: पाकिस्तान और अफगानिस्तान तालिबान के बीच जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन शुक्रवार को इस्लामाबाद और काबुल के बीच 48 घंटे के सीजफायर को बढ़ाने की मंजूरी के तुरंत बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक (Air Strike) कर दी। इस स्ट्राइक के बाद क्रिकेट जगत में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों की एयर स्ट्राइक में मौत हो गई है। इन सब के बीच अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से……

Air Strike में 3 खिलाड़ियों की हुई मौत

Air Strike

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी तनाव में पाकिस्तान द्वारा की गई एयर स्ट्राइक (Air Strike) में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत हो गई है। यह दुखद घटना अफगानिस्तान के पाक्तिका प्रांत के उर्गुन जिले में हुई, जहां पाकिस्तानी हवाई हमले के दौरान तीन युवा खिलाड़ियों कबीर आगा, सिबघतुल्लाह और हारून की जान चली गई। ये तीनों स्थानीय स्तर पर अफगान घरेलू क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ी थे और हाल ही में शराना में एक मैत्रीपूर्ण मैच खेलकर लौट रहे थे। वापसी के दौरान जिस क्षेत्र में वे मौजूद थे, वहां पर हवाई हमला हुआ, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W…….45 रन पर ही वेस्टइंडीज की पूरी टीम OUT! इंग्लैंड के सामने किया शर्मनाक प्रदर्शन, टूटे टी20I हिस्ट्री के सभी रिकॉर्ड

अफगानिस्तान ने रद्द की सीरीज

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे “कायरतापूर्ण हमला” बताया और कहा कि यह हमला पाकिस्तानी शासन की ओर से किया गया। बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, “इन युवा खिलाड़ियों की मौत सिर्फ अफगान क्रिकेट नहीं, बल्कि पूरे खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।” बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली ट्राई-नेशन टी20 सीरीज़ से खुद को अलग करने का निर्णय लिया है। यह सीरीज़ 5 से 29 नवंबर तक लाहौर और रावलपिंडी में खेली जानी थी।

राशिद खान ने दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान द्वारा की गई एयर स्ट्राइक (Air Strike) पर अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राशिद ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,“अफगानिस्तान पर हाल ही में हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है। यह एक ऐसी त्रासदी है जिसमें महिलाओं, बच्चों और महत्वाकांक्षी युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जो विश्व मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे। नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर है। ये अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी कार्य मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं और इन्हें अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।”

ACB के फैसले का किया समर्थन

राशिद ने आगे कहा कि निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद वह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के उस फैसले का पूरा समर्थन करते हैं, जिसमें बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली ट्राई-नेशन टी20 सीरीज़ से हटने का निर्णय लिया है। राशिद ने लिखा,“मैं पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से हटने के एसीबी के फैसले का स्वागत करता हूँ। मैं इस कठिन समय में अपने लोगों के साथ हूँ, हमारी राष्ट्रीय गरिमा सबसे पहले आनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026, ODI विश्व कप 2027 के लिए BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास ने किया हेड कोच का ऐलान, इस दिग्गज के पास रहेगी बादशाहत

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version