Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। कोलकाता टेस्ट मैच (Test Match) में भारत की शर्मनाक हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच को लेकर चर्चा तेज हो गई है। फैंस का मानना है कि ये खिलाड़ी क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर की जिद्द के कारण उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..
गौतम गंभीर की वजह से दूसरा टेस्ट खेलेगा ये खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले साईं सुदर्शन रेड बॉल क्रिकेट में अब तक अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे है।टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए अब तक उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में केवल 273 रन बनाए है, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है।
शुरुआती चार पारियों में वह दो बार बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे और अपने डेब्यू मैच में भी वह शून्य पर आउट हुए थे। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा बनाए रखा है और वह लगातार भारतीय टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा बने हुए है। ऐसे में माना जा रहा है कि गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच (Test Match) में गौतम गंभीर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार, ये 5 खिलाड़ी बने दोषी
लगातार हो रहे फ्लॉप
भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले गए अनऑफिशियल टेस्ट मैच (Test Match) में साई सुदर्शन बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए थे। इस मैच में तीसरे नंबर पर खेलते हुए उन्होंने 52 गेंदों में 17 रन की पारी खेल सभी को निराश किया था। उनकी इस पारी में मात्र 3 चौके शामिल थे, जो उनके खराब फॉर्म को दर्शाता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के बाद सुदर्शन को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलने का मौका मिला था, लेकिन इस दौरान उनके प्रदर्शन में कुछ खास सुधार नहीं दिखा। अब माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर उनपर एक बार फिर भरोसा जता सकते है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते है।
यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी को रिटेन करने की वजह से फैंस ही RCB से हुए नाराज, विराट कोहली भी बुरे फंसे
