Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6,4,4,4….आंधी-तूफान जैसी बल्लेबाजी कर गया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, अकेले जड़ा 437 रनों का स्कोर

Cricket-Record-Australian-Batsman-Batted-Like-A-Storm-Scored-437-Runs-Alone

Cricket Record: जब भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की चर्चा होती है तो टीम के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी का नाम हमारे सामने आने लगता है, जिनके सामने दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी भी नतमस्तक नजर आते हैं. आज हम ऑस्ट्रेलिया के ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने बल्ले से एक ऐसी पारी खेली है, जो हर खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है.

इस खिलाड़ी ने आंधी तूफान जैसी बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए, जिन्होंने अपनी पारी के दौरान एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े शॉट लगाए जिसे हर कोई बस देखता ही रह गया.

Cricket Record: अकेले जरा 437 रन का स्कोर

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बिल पाँन्सफोर्ड है जिन्होंने अपनी टीम विक्टोरिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए शानदार तरीके से पारी का आगाज किया. बिल पाँन्सफोर्ड ने इस मैच में कुल 437 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 42 चौके लगाए. इस मुकाबले में बिल पाँन्सफोर्ड के साथ ओपनिंग करने उतरे कप्तान बिलवुडफुल ने 31 का योगदान दिया.

इसके बाद वह आउट हो गए जहां दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बिल पाँन्सफोर्ड ने अपनी टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई और अपनी टीम के लिए एक ऐसा स्कोर खड़ा किया जो टीम के सभी खिलाड़ी मिलकर भी नहीं कर पाए. यही वजह है कि इस मुकाबले (Cricket Record) में उनकी टीम को मजबूती हासिल हुई.

विक्टोरिया ने जीता मुकाबला

हम यहां 1927 से 1928 सीजन के बीच खेले गए शेफिल्ड शिल्ड की बात कर रहे हैं जहां क्वींसलैंड की टीम में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके जवाब में विक्टोरिया की टीम ने बिल पाँन्सफोर्ड के 437 रन के बदौलत 793 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

इसके जवाब में जब क्वींसलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो 189 और 407 रन का स्कोर बनाकर टीम आउट हो गई जहां विक्टोरिया ने पहली इनिंग और 197 रन के बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम किया जहां खिलाड़ियों का मजबूत और दमदार प्रदर्शन अपनी टीम के लिए काम आया.

Read Also: 6,4,4,4,4,4,4,4… इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, सभी रिकार्ड्स ध्वस्त करते हुए खेली 374 रन की

Exit mobile version