Cricket: क्रिकेट के मैदान पर हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनता और टूटता नजर आता है. कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जो खिलाड़ियों के प्रदर्शन को आजीवन दर्शाने का काम करते हैं. वहीं कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं, जिसके बारे में खिलाड़ी कभी भी सोचना नहीं चाहता. फिर भी ना चाहते हुए भी इस तरह के रिकॉर्ड क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर बन जाते हैं.
आज हम ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड की चर्चा करने जा रहे हैं, जिसने क्रिकेट इतिहास में अंग्रेजों की फजीहत करवा दी. जिन अंग्रेजो का नाम सुनकर अच्छी-अच्छी टीम कांप जाती थी, उनके बारे में ही सुनकर विश्वास कर पाना मुश्किल है कि उनकी पूरी टीम मात्र तीन रन पर ही ढे़र हो गई.
Cricket Record: पूरी टीम 3 रन पर हुई ढे़र
किसी टीम के लिए इससे बड़ा झटका क्या हो सकता है कि अगर उसके आधे से भी ज्यादा खिलाड़ी बिना कोई स्कोर बनाए शून्य पर आउट हो गए हो. टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर का कुछ ऐसा ही हाल था. चेशायर लीग थर्ड डिवीजन में हैसलिंगन और विरल क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
यहां पर वायरल क्रिकेट क्लब को इतनी बुरी तरह हार मिली कि उनके पहले 10 बल्लेबाज शून्य पर अपना विकेट गवा बैठे. टीम के एकमात्र खिलाड़ी हाँब्शन ही थे जो एक रन बनाकर खाता खोल पाए वरना यह टीम का और बुरा हाल हो जाता. साथ ही लेग बाई की बदौलत विरल क्रिकेट क्लब की टीम ने तीन रन बनाए और फिर यहां उनका खेल समाप्त हो गया.
10 बल्लेबाज शून्य पर आउट
इस मुकाबले (Cricket Record) में देखा जाए तो हैसलिंगटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन स्कोर बोर्ड पर लगाया और विरल क्रिकेट क्लब को इस टी-20 मैच में 109 रन का लक्ष्य मिला लेकिन किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि विरल क्रिकेट टीम इतनी बुरी तरह फ्लॉप होगी. इस मुकाबले में हैसलिंगटन की ओर से इस्टेड और ग्लेडहिल ने 6 और 4 विकेट निकालने का काम किया.
इन दो गेंदबाजों की बदौलत विरल की क्रिकेट टीम इस मुकाबले में चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए. एक तरफ देखा जाए तो विरल क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए काफी सकारात्मक तरीके से उतरने का फैसला लिया जिन्हें ऐसा लगा था कि वह इस मुकाबले में बड़े-बड़े शॉट खेलते नजर आएंगे लेकिन बड़े-बड़े शॉट खेलना तो दूर सिंगल और डबल स्कोर भी इस मैच में नहीं बन पाया.
Read Also: साल 2025 के लिए टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान-उपकप्तान घोषित! गंभीर के 2 लाडलों को जिम्मेदारी