Posted inक्रिकेट

वनडे क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, देखें कौनसे नंबर पर है विराट और रोहित

वनडे क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, देखें कौनसे नंबर पर है विराट और रोहित

Cricket Records: क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए वह लम्हा बहुत खास होता है जब वो प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड (Player of the Match Award) से नवाजा जाता है. क्रिकेट में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने पुरे मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया हो, चाहे वह गेंदबाजी में हो या बल्लेबाजी में. यह अवार्ड इस बात को दर्शाता है की उस खिलाड़ी ने कितनी अच्छी प्रदर्शन की है. आज हम बात करने जा रहे वनडे (Cricket Records) मैच में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी के बारे में. तो आइए जानते हैं वनडे फॉर्मेट में किस खिलाड़ी ने अबतक सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीता है.

सचिन तेंदुलकर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आता है. यूँ तो सचिन के नाम क्रिकेट में कई रिकॉर्ड लेकिन सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ द मैच जीतने के मामले में भी सचिन टॉप पर हैं. उन्होंने साल 1989 से लेकर 2012 तक क्रिकेट खेला इस दौरान उन्होंने 463 मैच खेले और 62 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीता।

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए। सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए साल 1989 से 2011 तक 445 वनडे मैच खेले इस दौरान उन्होंने 48 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच वार्ड अपने नाम किया। सनथ जयसूर्या को श्रीलंका के महान खिलाड़ियों में से एक गिना जाता है.

विराट कोहली

इस लिस्ट में अगला नाम मॉडर्न क्रिकेट के लीजेंड कहे जाने वाले विराट कोहली का आता है. विराट कोहली ने साल 2008 में अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक विराट रिकॉर्ड ही बनाते जा रहे हैं. विराट के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड है. प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड की बात करें तो विराट अब तक 284 वनडे मैच खेल चुके हैं. विराट टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं.

जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. कैलिस ने साउथ अफ्रीका के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी से भी सबका दिल जीता था. कैलिस का वनडे करियर बहुत ही शानदार रहा. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए साल 1996 से लेकर 2104 तक खेला। अपने वनडे करियर में कैलिस ने कुल 328 मैच खेले जिसमे से उन्हें 32 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया.

रिस्की पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. पोंटिंग को क्रिकेट जगत में सबसे साफा कप्तानों में से एक माना जाता है. पोंटिंग ने साल 1995 से 2012 तक क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 375 वनडे मैच खेले और 32 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया।

शहीद अफरीदी

शहीद अफरीद अपने आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. हालाकिं अफरीदी बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी करते थे. अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 1996 से लेकर 2015 तकल वनडे मैच खेला और इस दौरान उन्होंने 398 वनडे मैच खेले। उन्होंने इस दौरान 32 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया।

विव रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का क्रिकेट जगत में कद बहुत ऊंचा है. उन्होंने 1975 से 1991 तक क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 187 मुकाबले खले जिसमे से उन्होंने 31 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया।

सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में अगले नंबर पर आते हैं. सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के लिए 1992 से 2007 तक वनडे मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 311 वनडे मुकाबले खेले। गांगुली ने 311 वनडे मैच में 31 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया।

कुमार संगकारा

कुमार संगकारा श्रीलंका के सब सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में श्रीलंका टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल तक ले गए थे. उन्होंने 2000 से 2015 तक 404 वनडे मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 31 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया।

ब्रेन लारा

ब्रेन लारा टेस्ट क्रिकेट में 400 राण बनाने वाले एक लोते बल्लेबाज हैं. उन्होंने 1990 से लेकर 2003 तक वेस्टइंडीज के लिए खेला। इस दौरान उन्होंने 308 वनडे मैच खेला और 30 बार बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया।

अरविंद डिलिस्वा

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज अरविंद डिलिस्वा इस लिस्ट में आखरी में आते हैं. उन्होंने श्रीलंका के लिए 1984 से 2003 तक 308 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 30 बार बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: भारत के सबसे बड़े दुश्मन ने बांग्लादेश की टीम में की वापसी, अब टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से कराएगा बाहर

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच अजिंक्य रहाणे ने खेली 200 के स्ट्राइक रेट वाली पारी, कप्तान रोहित और अगरकर को दी चेतावनी

Exit mobile version