Posted inक्रिकेट

6,4,4,4,4,4,4,4… श्रीलंका का नया रन मशीन! बल्लेबाज़ ने अकेले ठोके 374 रन, बना क्रिकेट का नया बादशाह

Cricket-Sri-Lankas-New-Run-Machine-Batsman-Scored-374-Runs-Alone

Cricket: क्रिकेट (Cricket) जगत में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी रह चुके हैं जिन्होंने अपने समय में ऐसे- ऐसे कारनामे किए कि आज भी जब उनकी चर्चा होती है तो उनका नाम सबसे ऊपर होता है. आज हम श्रीलंका के ऐसे ही एक रन मशीन खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने अकेले इतना बड़ा स्कोर बना दिया.

कई दफा इतना स्कोर तो कोई टीम भी मिलकर नहीं बना पाती है. इस खिलाड़ी ने अपनी टीम श्रीलंका के लिए यह ऐतिहासिक स्कोर बनाकर क्रिकेट जगत में हमेशा के लिए अपनी बादशाहत कायम की है जो उन्हें आजीवन याद रहेगा.

Cricket: अकेले 374 रन बनाकर ये बल्लेबाज बना क्रिकेट का नया बादशाह

हम यहां श्रीलंका क्रिकेट टीम के जिस महान खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं महेला जयवर्धन है जिनके नाम क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक पारी दर्ज है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान तिहरा शतक लगाने का काम किया. अगर वह थोड़े समय और क्रिज पर रूक जाते तो वह जरूर चौहरा शतक लगा देते. उन्होने 572 गेंदों का सामना करते हुए 374 रन की तूफानी पारी खेली.

65.38 के स्ट्राइक रेट के साथ महेला जयवर्धन ने की बल्लेबाजी

क्रिकेट (Cricket) में खेले गए अपनी इस पारी के दौरान महेला जयवर्धन ने 43 चौके और एक छक्के लगाए जिन्होंने 65.38 के स्ट्राइक रेट से साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी. श्रीलंका के इस खिलाड़ी की यह तूफानी पारी तब सामने आई जब टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए तब उन्होंने कुमार संगकारा के साथ मिलकर यह बेहतरीन पारी खेली.

इस मुकाबले में महेला जयवर्धन से पहले कुमार संगाकरा ने 287 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को मोमेंटम प्रदान किया. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद टीम का कोई बल्लेबाज फॉर्म में नजर नहीं आया.

रन मशीन बनकर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

अपनी टीम श्रीलंका (Cricket) के लिए महिला जयवर्धने ने रन मशीन बनकर जो कहर बसाया, वह साउथ अफ्रीका की टीम कभी नहीं भूल पाएगी. आपको बता दे कि साल 2006 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका दौरे पर पहुंची.

पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले इनिंग में 169 और फिर 434 रन बनाएं. उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि श्रीलंका की टीम 756 का मजबूत स्कोर बना पाएगी

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की हुई कुटाई

जहां श्रीलंका की टीम ने 153 रन और एक इनिंग से इस मुकाबले को अपने नाम किया जिसमें साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई. श्रीलंका की तरफ से कप्तान महेला जयवर्धन ने जो 374 रन की तूफानी पारी खेली, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जो अपनी टीम के लिए जीत के सबसे बड़े हीरो रहे.

अगर यह खिलाड़ी (Cricket) मिडिल ऑर्डर में अपनी टीम के लिए समय देकर नहीं खेलते तो शायद यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के पक्ष में चला जाता.

Read Also: इंग्लैंड टीम में पाकिस्तान ने फिट किया ‘अपना आदमी, 30 साल का ‘जफर’, भारत के खिलाफ बनेगा हथियार

Exit mobile version