Posted inक्रिकेट

11 चौके, 11 छक्के… इस बल्लेबाज ने 231 के स्ट्राइक रेट से मचा दी तबाही, सिर्फ 47 बॉल में जड़ दिया शतक

Jordan Cox
Jordan Cox

Cricket: 220 रन का लक्ष्य, सामने मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण, और जैसे ही टॉप ऑर्डर ढहता है, एक बल्लेबाज क्रीज पर आता है। उसका चेहरा एक़दाम शांत था, लेकिन इरादे तूफानी थे। मैदान और स्टैंड पर मौजूद किसी भी शख्स को भनक तक नहीं कि अगले एक घंटे में वो इतिहास का हिस्सा बनने जा रहे हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

इंग्लैंड में हुआ कमाल

Hampshire Vs Essex

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में है, जहां वे टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। मगर इसके अलावा इंग्लैंड में विटेलिटी ब्लास्ट 2025 टी20 टूर्नामेंट भी जारी है। इसमें ईसेक्स की ओर से खेलते हुए जॉर्डन कॉक्स ने ऐसा विस्फोटक प्रदर्शन किया कि क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें तेज हो गईं। हैम्पशायर हॉक्स के खिलाफ मुकाबले में कॉक्स ने मात्र 60 गेंदों में 139 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 11 छक्के जड़ डाले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट रहा 231 रहा और उन्होंने अपना शतक सिर्फ 47 गेंदों में पूरा कर लिया।

यह भी पढ़ें : कुत्ते से शुरू हुआ झगड़ा, इंसान की नाक तक पहुंचा, ग्रेटर नोएडा में हुई खौफनाक वारदात

ऐसा रहा मैच का हाल

हैम्पशायर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें टोबी एल्बर्ट ने 84 रन बनाए, जबकि टॉम प्रेस्ट और हिल्टन कार्टराइट ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में क्रमश: 41 (24 गेंद) और 56 (23 गेंद) रन ठोके। खासकर कार्टराइट ने मैदान के सामने की तरफ की छोटी बाउंड्री का जमकर फायदा उठाया और लगातार चौके-छक्कों की बरसात कर दी।

हालांकि, ईसेक्स के जवाबी हमले ने मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। शुरुआत में ही पॉल वॉल्टर और माइकल पेपर ने तेजी से रन बटोरे, लेकिन असली तूफान तब आया जब जॉर्डन कॉक्स क्रीज पर आए। उन्होंने जेम्स फुलर और बेनी हॉवेल जैसे अनुभवी गेंदबाज़ों के खिलाफ 19-19 रन के ओवर निकाले और हॉवेल के दो ओवरों में कुल 46 रन लूट लिए।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य ख़बरें यहां पढ़ें

ईसेक्स को मिली शानदार जीत

विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दम पर ईसेक्स ने आखिरी ओवर में 221 रनों का पीछा कर डाला। उन्हें आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे, जिसे कॉक्स ने लगातार दो छक्के जड़ते हुए खत्म कर दिया। उनके इस प्रदर्शन ने डैन लॉरेंस के इस साल के 120 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, और ईसेक्स की ओर से टी20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।

यह भी पढ़ें : कौन है राजू कलाकार? जिसने दिल टूटने के बाद बनाई ऐसी धुन कि सोनू निगम और अंजिल अरोड़ा ने बना दिया स्टार

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version