Posted inक्रिकेट

ये है विश्व Cricket इतिहास की 4 रहस्यमय घटनाएं, नहीं चल पाया है इनका पता?

Cricket

15 साल पहले की वो काली रात!

दरअसल क्रिकेट के इतिहास में एक काले दिन के रूप में दर्ज है। जहां वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप नौवें संस्करण के दौरान इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर की लाश जमैका के किंग्सटन के होटल में मिली थी। इस खबर के बाहर आते ही पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी के साथ-साथ शोक की लहर दौड़ गई थी। हालांकि उनकी मौत का खुलासा नहीं हुआ है।

पाकिस्तान के पूर्व दिवंगत कोच बॉब वूल्मर ने पाकिस्तान की टीम की कोचिंग कुछ समय तक की। वेस्टइंडीज में खेले गए साल 2007 के विश्व कप में पाकिस्तान के सफर के पूरे होने के तुरंत बाद बॉब वूल्मर की लाश होटल के कमरे में मिली। इसको लेकर काफी तलाशी की गई लेकिन आज तक पता नहीं चल सका कि वूल्मर की मौत के पीछे किसी की साजिश थी या ये होनी थी।

Exit mobile version