15 साल पहले की वो काली रात!
ये है विश्व Cricket इतिहास की 4 रहस्यमय घटनाएं, नहीं चल पाया है इनका पता?

15 साल पहले की वो काली रात!
पाकिस्तान के पूर्व दिवंगत कोच बॉब वूल्मर ने पाकिस्तान की टीम की कोचिंग कुछ समय तक की। वेस्टइंडीज में खेले गए साल 2007 के विश्व कप में पाकिस्तान के सफर के पूरे होने के तुरंत बाद बॉब वूल्मर की लाश होटल के कमरे में मिली। इसको लेकर काफी तलाशी की गई लेकिन आज तक पता नहीं चल सका कि वूल्मर की मौत के पीछे किसी की साजिश थी या ये होनी थी।