Cricketer: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आपको बता दें, टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी (Cricketer) ने जिन्होंने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं, ने दूसरे देश से खेलने का मन बना लिया है। उनके इस फैसले से भारतीय फैंस को हैरान हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..
दूसरे देश से खेलेगा ये दिग्गज Cricketer
दरअसल हम जिस क्रिकेटर (Cricketer) की बात कर रहे है, वो भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर मयंक अग्रवाल है। भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेलने वाले मयंक अग्रवाल अब इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाएंगे। मयंक ने इंग्लैंड की काउंटी टीम यॉर्कशायर के लिए खेलने का ऐलान किया है।
इस घोषणा ने कई भारतीय फैंस को हैरान कर दिया। आपको बता दें, वह इस टूर्नामेंट में शॉर्ट-टर्म कॉन्ट्रैक्ट के तहत हिस्सा लेंगे और भारत की ओर से खेलने के उनके मौके अभी भी बरकरार हैं।
India opener Mayank Agarwal is set to join Yorkshire for the remainder of the County Championship! 🇮🇳✈️🏏
First county stint
Will play 3 matches starting Sept 8 vs Somerset
Recently played Maharaja T20 & won IPL with RCB
8050 FC runs | 1488 Test runs | 4 Test 100s#MayankAgarwal… pic.twitter.com/IH9xm8wE3i— Sporttify (@sporttify) September 4, 2025
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव का मास्टरस्ट्रोक, संजू-कुलदीप की छुट्टी, लाए 2 नए खिलाड़ी
टीम इंडिया में नहीं मिल रहे मौके
आपको बता दें, मयंक अग्रवाल (Cricketer) ने भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट मैचों में 1488 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 243 रन है, जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। एक समय वे भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर्स में गिने जाते थे, लेकिन हाल के वर्षों में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का अवसर नहीं मिला।
घरेलू क्रिकेट में करेंगे कप्तानी
ऐसे में काउंटी क्रिकेट उनके लिए बड़ा मंच साबित हो सकता है। इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना किसी भी खिलाड़ी के खेल को परखता है और निखारता भी है। मयंक (Cricketer) इस सीज़न में यॉर्कशायर की ओर से काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी तीन मैचों में उतरेंगे। इसके बाद वे भारत लौटकर आगामी रणजी ट्रॉफी 2025-26 में कर्नाटक की कप्तानी करेंगे।
कई भारतीय दिग्गज भी आकर चुके है ऐसा
दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों का काउंटी क्रिकेट में खेलना कोई नया चलन नहीं है। इससे पहले कई स्टार क्रिकेटर (Cricketer) जिसमें राहुल द्रविड़, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अनिल कुंबले जैसे बड़े नाम भी इंग्लिश काउंटी से जुड़ चुके हैं। इसका सीधा फायदा यह होता है कि खिलाड़ी न सिर्फ कठिन पिचों पर खेलने का अनुभव पाते हैं, बल्कि भविष्य में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए और ज्यादा उपयोगी साबित होते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत की तैयारियों को लगा झटका! प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुआ विकेटकीपर, BCCI ने की रिप्लेसमेंट की घोषणा