Posted inक्रिकेट

क्रिकेटर के घर टूटा दुखों का पहाड़, एशिया कप के बीच मिली पिता के निधन की दर्दनाक खबर

Cricketer-Learns-Of-Father-Death-Amid-Asia-Cup

Cricketer : एशिया कप के दौरान एक क्रिकेटर (Cricketer) के घर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। टूर्नामेंट के बीच में इस Cricketer को उस समय बेहद दुःखद स्थिति का सामना करना पड़ा जब उसे उसके पिता के निधन की खबर मिली। इस दुखद घटना ने उसे और उसके परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है। हालांकि इस कठिन समय में क्रिकेटर (Cricketer) को टीम के साथियों और फैंस का पूरा साथ मिल रहा है।

Asia Cup: Cricketer को मिली पिता के निधन की खबर

एशिया कप अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, तभी इस टूर्नामेंट में खेल रहे एक क्रिकेटर  के पिता के निधन की दुःखद खबर आई। दरअस हम बात करे रहे हैं श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे (Dunith Wellalage) की।

दरअसल बीती रात श्रींलका का सामना अफगानिस्तान से था, श्रीलंका ने यह मैच 6 विकेट से जीतकर सुपर 4 में प्रवेश किया और अफगानिस्तान बाहर हो गया। मैच समाप्त होने के बाद दुनिथ वेल्लालगे को अपने पिता के निधन की खबर मिली।

यह भी पढ़ें-एक दिन में 5 सिगरेट पीता था CSK का ये दिग्गज, कहा – ‘मैं डिप्रेशन में था और…’

जीत के बाद बाद गम में डुबी श्रीलंकाई टीम

श्रीलंकाई टीम अभी अफगानिस्तान पर मिली जीत और सुपर फोर में पहुंचने का जश्न मनाने का तैयारी ही कर रही थी, कि इस खबर के बाद सभी शोक में डूब गए।  22 वर्षीय दुनीथ वेल्लालगे को मैच के बाद की औपचारिकताएँ पूरी होने के बाद ही टीम मैनेजर ने इसकी जानकारी दी।

उनके पिता, सुरंगा वेल्लालगे का कोलंबो में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। यह खबर मिलते ही क्रिकेटर अपने शोकाकुल परिवार के साथ रहने के लिए तुरंत टीम से चले गए। श्रीलंका की जीत पर इस खबर ने एक काली छाया डाल दी।

दुखों में तब्दील हुई वेल्लालगे की खुशी

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच वेल्लालगे का 2025 एशिया कप में पहला और उनका पाँचवाँ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। हालाँकि यह मैच व्यक्तिगत रूप से उनके लिए खराब गया, क्योंकि उन्होंने चार ओवरों में 49 रन दिए, जिसमें मोहम्मद नबी के एक ओवर में 5 छक्के भी शामिल थे

लेकिन उनके साथियों, कुसल मेंडिस के नाबाद 74 रनों और कामिंडु मेंडिस के शानदार प्रदर्शन की बदौलत, श्रीलंका को आठ गेंद शेष रहते जीत दिला दी। इस जीत के बाद वेल्लालगे खुश थे, लेकिन उनकी यह खुशी दुख में बदल गई।

वेल्लालगे ने खुद को श्रीलंका के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है, खासकर पिछले महीने भारत के खिलाफ वनडे में उन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे। अब आगे एशिया कप में उनकी उपलब्धता शायद न हो।

यह भी पढ़ें-करियर खत्म समझ रहे थे लोग, लेकिन आर अश्विन ने कर दिया धमाका, फिर से खेलेंगे भारत के लिए

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version